वाराणसी: देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के सभी घाटों को दीयों से सजाया जाता है. इसी को लेकर देव दीपावली की पूर्व संध्या पर अस्सी घाट क्षेत्र में गांधर्व महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर से आए ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं दर्शकों ने भी ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.
- देव दीपावली की पूर्व संध्या पर गांधर्व महोत्सव का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम अस्सी घाट पर आयोजित किया गया.
- कार्यक्रम की शुरुआत शुभ महाराज ने एकल तबला वादन के साथ की.
- उसके बाद पंडित विश्वनाथ मिश्र और देवव्रत मिश्र ने सितार जुगलबंदी से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया.
- दर्शकों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.
- कोलकाता से आई हुई कलाकार पीउ मुखर्जी ने गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम के संचालक सौरभ चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि विभिन्न कलाकारों ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी. वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों तक यह बात पहुंचाना चाहते हैं, कि संगीत केवल मनोरंजन की वस्तु नहीं, बल्कि साधना का एक माध्यम हैं.
पढ़ें: देव दीपावली पर जलाए जाएंगे 11 लाख दीये, गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड