ETV Bharat / state

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा - युवक की इलाज के दौरान मौत

यूपी के वाराणसी में हमले के दौरान घायल सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई. सोनू की मौत से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार सुबह रविदास गेट पर पुलिस का घेराव किया. इस दौरान सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

रविदास गेट पर किया घेराव
रविदास गेट पर किया घेराव
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 12:52 PM IST

वाराणसी: जिले के लंका थाना अंतर्गत रविदास गेट पर सोमवार रात फल विक्रेताओं पर हमला हुआ था. हमले में घायल फल विक्रेता सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई. सोनू की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार सुबह रविदार गेट पर पुलिस का घेराव कर दिया.

युवक सोनू पर हुआ था हमला.
युवक सोनू पर हुआ था हमला.

ये है पूरा मामला
रविदास गेट पर फल बेचने वाले सोनू और मोनू से सोमवार को कुछ लोगों का विवाद हो गया. इसके बाद हमलावरों ने चाकू से सोनू पर वार कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल सोनू को गंभीर हालत में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि हमला करने वाले बीएचयू के छात्र हैं. स्थानीय लोगों की मदद से मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : पुलिस की पहल पर जुड़ गए पति-पत्नी के टूट चुके रिश्ते

मौके पर पहुंचे विधायक
परिजनों ने सुबह रविदास गेट पर पुलिस का घेराव कर दिया और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने परिवार वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन समझने को तैयार नहीं थे. इसके बाद कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया. मौके पर एसपी सिटी विकास त्रिपाठी भी पहुंच गए. एसपी सिटी ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे.

वाराणसी: जिले के लंका थाना अंतर्गत रविदास गेट पर सोमवार रात फल विक्रेताओं पर हमला हुआ था. हमले में घायल फल विक्रेता सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई. सोनू की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार सुबह रविदार गेट पर पुलिस का घेराव कर दिया.

युवक सोनू पर हुआ था हमला.
युवक सोनू पर हुआ था हमला.

ये है पूरा मामला
रविदास गेट पर फल बेचने वाले सोनू और मोनू से सोमवार को कुछ लोगों का विवाद हो गया. इसके बाद हमलावरों ने चाकू से सोनू पर वार कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल सोनू को गंभीर हालत में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि हमला करने वाले बीएचयू के छात्र हैं. स्थानीय लोगों की मदद से मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : पुलिस की पहल पर जुड़ गए पति-पत्नी के टूट चुके रिश्ते

मौके पर पहुंचे विधायक
परिजनों ने सुबह रविदास गेट पर पुलिस का घेराव कर दिया और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने परिवार वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन समझने को तैयार नहीं थे. इसके बाद कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया. मौके पर एसपी सिटी विकास त्रिपाठी भी पहुंच गए. एसपी सिटी ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.