ETV Bharat / state

वाराणसी में बने कुल 14 हॉटस्पॉट, संक्रमितों की संख्या पहुंची 50

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आने के बाद जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़ गई है. जिले में 6 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिससे अब कुल हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या 14 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 तक पहुंच गई है.

वाराणसी में बुधवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी.
वाराणसी में बुधवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी.
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:51 AM IST

वाराणसी: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए वाराणसी के हॉटस्पॉट में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. एक दिन पहले ही डीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रिव्यू करते हुए 8 में से 3 हॉटस्पॉट को रेड से ऑरेंज जोन में कन्वर्ट किया था और जल्द उनके ग्रीन जोन में कन्वर्ट होने की तैयारी की जा रही थी. इन सबके बीच मंगलवार शाम आई रिपोर्ट के बाद 1 दिन में 12 कोरोना के नए मामले सामने आए, जिस पर अब हॉटस्पॉट की संख्या आठ से 14 हो गई है. इनमें छह नए हॉटस्पॉट और बनाए गए हैं, जिन्हें देर रात तक सील कर अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.

डीएम कौशल राज शर्मा ने नए मामले मिलने के बाद 29 अप्रैल को वाराणसी में सभी दुकानें बंद करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. बेवजह बाहर निकलने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इन सब के बीच देर रात तक पुलिस गलियों में और सड़कों पर घूम कर अनाउंसमेंट कर लोगों को अवेयर करती रही कि 29 अप्रैल को घरों से न निकले सभी दुकानें बंद रहेंगी. यहां तक कि मेडिकल स्टोर भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीएम के मुताबिक अचानक से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और वाराणसी में हॉटस्पॉट की संख्या भी 14 कर दी गई है. इन 14 हॉटस्पॉट में से छह नए हॉटस्पॉट शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बने हैं, जिनमें मुख्य रूप से कोतवाली का सप्तसागर, आदमपुर का मुकिमगंज, भेलूपुर का रेवड़ी तालाब, सिगरा का काजीपुरा खुर्द, चौक का काशीपुरा और कैंट थाना के पाण्डेयपुर पहड़िया स्थित संजयनगर कॉलोनी को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है.

बता दें कि वाराणसी में अचानक से कोरोना के मामलों को बढ़ता हुआ देख कर 29 अप्रैल को सभी दुकानें, मंडियां बंद रखने का आदेश दिया गया है. एक दिन के लिए पूरी तरह से दुकानें और मंडी बंद रहेंगी. होम डिलीवरी और व्यावसायिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी. बैंक भी सिर्फ सरकारी कार्यों के लिए ही खोले जाएंगे. इस दौरान यदि कोई भी बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज होगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 29 अप्रैल को वाराणसी में सारी सेवाएं बंद

वाराणसी: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए वाराणसी के हॉटस्पॉट में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. एक दिन पहले ही डीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रिव्यू करते हुए 8 में से 3 हॉटस्पॉट को रेड से ऑरेंज जोन में कन्वर्ट किया था और जल्द उनके ग्रीन जोन में कन्वर्ट होने की तैयारी की जा रही थी. इन सबके बीच मंगलवार शाम आई रिपोर्ट के बाद 1 दिन में 12 कोरोना के नए मामले सामने आए, जिस पर अब हॉटस्पॉट की संख्या आठ से 14 हो गई है. इनमें छह नए हॉटस्पॉट और बनाए गए हैं, जिन्हें देर रात तक सील कर अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.

डीएम कौशल राज शर्मा ने नए मामले मिलने के बाद 29 अप्रैल को वाराणसी में सभी दुकानें बंद करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. बेवजह बाहर निकलने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इन सब के बीच देर रात तक पुलिस गलियों में और सड़कों पर घूम कर अनाउंसमेंट कर लोगों को अवेयर करती रही कि 29 अप्रैल को घरों से न निकले सभी दुकानें बंद रहेंगी. यहां तक कि मेडिकल स्टोर भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीएम के मुताबिक अचानक से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और वाराणसी में हॉटस्पॉट की संख्या भी 14 कर दी गई है. इन 14 हॉटस्पॉट में से छह नए हॉटस्पॉट शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बने हैं, जिनमें मुख्य रूप से कोतवाली का सप्तसागर, आदमपुर का मुकिमगंज, भेलूपुर का रेवड़ी तालाब, सिगरा का काजीपुरा खुर्द, चौक का काशीपुरा और कैंट थाना के पाण्डेयपुर पहड़िया स्थित संजयनगर कॉलोनी को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है.

बता दें कि वाराणसी में अचानक से कोरोना के मामलों को बढ़ता हुआ देख कर 29 अप्रैल को सभी दुकानें, मंडियां बंद रखने का आदेश दिया गया है. एक दिन के लिए पूरी तरह से दुकानें और मंडी बंद रहेंगी. होम डिलीवरी और व्यावसायिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी. बैंक भी सिर्फ सरकारी कार्यों के लिए ही खोले जाएंगे. इस दौरान यदि कोई भी बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज होगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 29 अप्रैल को वाराणसी में सारी सेवाएं बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.