वाराणसी: काशी में विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक धमकी भरा पत्र उनक घर पर भेजा गया, जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की बात लिखी है. जबकि पत्र भेजने वाला अपने आपको नबी का बंदा और दारुल इस्लाम का बता रहा है.
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र स्थित विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक के घर पर सुबह लगभग 11 बजे धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट द्वारा पहुंचा, जिसे अरुण पाठक की पत्नी ने रिसीव किया. पत्र को जब पढ़ा गया तो परिवार वाले आश्चर्य में पड़ गए, क्योंकि पत्र में अरुण पाठक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. पत्र में लिखा हुआ है कि "जिस तरह कन्हैया और कमलेश तिवारी के साथ हुआ, वैसे ही तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ भी होगा. तू हमेशा इस्लाम के खिलाफ बोलता आया है तूने भी रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है, इसलिए तुझे और तेरे परिवार को इस की सजा भुगतनी होगी". पत्र मिलने के बाद विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक का परिवार काफी डरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण: जिला अदालत में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी बात
वहीं, अरुण पाठक ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए बताया कि यह पत्र हमारे घर पर दिया गया है, पत्र में मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. बावजूद इसके में हिंदुत्व के प्रति हमेशा अपनी आवाज उठाता रहूंगा, मुझे कोई भी डरा करके हिंदुत्व के लिए जीने से नहीं रोक सकता हैं. बता दें कि अरुण पाठक विश्व हिंदू सेना के संस्थापक है. अपने विवादित बयानों और पोस्टरों के कारण हमेशा से चर्चा में रहे हैं. बनारस के कई थानों में इनके ऊपर मुकदमे भी हैं, हालांकि बीते दिनों उन्होंने यह दावा किया कि सारे मुकदमे में वह हाईकोर्ट से जमानत ले चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप