वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण कर सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया.
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत उन्होंने उनके जीवन से जुड़े किस्सों को साझा किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का संपूर्ण जीवन एक यात्रा है. वो बलिया जैसे पिछड़े क्षेत्र से निकलकर देश के संसद में पहुंचे और निर्बलों की आवाज सुनी. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी ने किसी भी कीमत पर अपने जीवन मूल्यों से समझौता नहीं किया.
इस दौरान कहा कि यदि हम अपने प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के बताए रास्ते पर चलेंगे, तो समाज में फैली असमानता को दूर कर समाज को विकसित कर सकेंगे. जिसकी उन्होंने कल्पना की थी. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने वृक्षारोपण पर पर्यावरण को संरक्षित रखने का भी सन्देश दिया.