वाराणसी: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक्स वाइफ पायल नाथ का श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के दौरान एक विवाद सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह उमर अब्दुल्ला की एक्स वाइफ पायल नाथ अपने दोनों बच्चों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती देखने के लिए पहुंचे थी. जिसके लिए उन्होंने बकायदा 3 टिकट भी खरीदे थे और तीनों ने लगभग 1 घंटे तक मंगला आरती भी देखी भी, लेकिन बाद में जब उन्होंने गर्भ गृह में दर्शन करने के लिए जाना चाहा तो उन्हें कुछ सेवादारों और मंदिर के कर्मचारियों ने रोक दिया.
इस बारे में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी के आने की सूचना पर मंदिर प्रशासन ने उनकी बकायदा 1 घंटे तक आरती देखने के लिए व्यवस्था की थी. गौरतलब है कि टिकट में सिर्फ आरती देखने का जिक्र होता है न कि अंदर गर्भ गृह में ले जाकर दर्शन कराने की व्यवस्था होती है. अब उन्होंने दर्शन किया कि नहीं किया. यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसमें कोई विवाद की बात नहीं है. वह आई थी यह कंफर्म है उन्होंने एक घंटे तक आरती भी देखी.
हालांकि उमर अब्दुल्ला का नाम सुनकर मंदिर के कुछ लोग थोड़ा हिचक जरूर रहे थे, लेकिन उसके बाद भी उनको पूरी आरती देखने को मिली है और नियम के मुताबिक टिकट में आरती का शामिल होना होता है न कि दर्शन की व्यवस्था. अब उन्होंने दर्शन किया या नहीं किया इसकी कोई जानकारी नहीं है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक्स वाइफ इसके पहले भी साल 2019 में वाराणसी आ चुकी हैं और उस समय भी उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया था और बाद में गंगा आरती में भी शामिल हुई थी. साल 2011 में उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ एक दूसरे से अलग हुए थे.
इसे भी पढे़ं- हिजाब विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला, किसी को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का हक नहीं