वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर पर दिल्ली जाने के लिए पहुंची यूएस की दो महिला यात्रियों के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है. खुफिया एजेंसी और पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है. महिलाओं का नाम लेन स्कॉट और स्मिथ सुनेज स्टीन बताया जा रहा है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-2-us-women-caught-dry-7200982_25102019132359_2510f_1571990039_794.jpg)
जानिए क्या है पूरा मामला
- लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर पर दिल्ली जाने के लिए पहुंची यूएस की दो महिला यात्रियों के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है.
- महिलाओं से खुफिया एजेंसी और पुलिस पूछताछ कर रही है.
- महिलाओं का नाम लेन स्कॉट और स्मिथ सुनेज स्टीन बताया जा रहा है.
- दोनों महिलाएं दिल्ली से 2 दिन पहले वाराणसी घूमने के लिए आई थीं.
- वाराणसी घूमने के बाद दोनों महिलाएं वापस दिल्ली जा रही थीं.
- 8:30 बजे इंडिगो के विमान से जाना था, लेकिन लगेज बैग में एक्सरे के दौरान सेटेलाइट फोन पकड़ा गया.