वाराणसी: भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 158वीं जयंती के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवीय भवन में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पंखुड़ियों से निकली सुगन्ध ने पूरे विश्वविद्यालय के वातावरण को दूर दूर तक सुगंधित कर दिया.
पुष्प प्रदर्शनी में खासतौर पर गुलाब, गोदावारी, गुलदाउदी, रजनीगंधा, ग्लेडियोलस की ढेरों प्रजाति लोगों को देखने को मिली. पुष्प प्रदर्शनी में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. लगभग छह हजार पुष्प की प्रदर्शनी दिखाई गई. प्रदर्शनी में सबसे अच्छे फूल को पुरस्कार भी दिया गया.
पुष्प प्रदर्शनी देखने आई स्नेहा ने बताया कि हम लोगों को 1 साल इसका इंतजार रहता है. हम इस प्रदर्शनी को देखने के लिए परिवार के साथ आते हैं. इतने सारे फूल देखकर बहुत अच्छा लगता है. यहां पर गुलाब की अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिलती हैं. हमें बहुत अच्छा लगता है.
वहीं साक्षी व्यास ने बताया कि यह प्रदर्शनी बेहद खास होती है. महामना की जयंती पर प्रतिवर्ष लगाई जाती है. यहां पर फूलों की वैरायटी जितनी एक साथ देखने को मिलेगी, वह और कहीं नहीं मिलेगी. हम हर वर्ष यहां आते हैं.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: धर्म संसद का हुआ आयोजन, देश में सुख और शांति इसका उद्देश्य
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राकेश भटनागर ने बताया कि मालवीय जी की जयंती के अवसर पर हर साल हम पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करते हैं. इस प्रदर्शनी के बाद सबसे अच्छे फूल को पुरस्कृत भी किया जाता है.