वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज कमिश्नरी में जब झंडा फहराने की बारी आई तो कमिश्नर ने एक सफाईकर्मी के साथ पहले तो कुर्सी शेयर किया. उसके बाद महिला सफाईकर्मी ने झंडा फहरा कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. कमिश्नर ने सफाई कर्मी से झंडा फहराने को कहा.
सफाई कर्मी ने फहराया झंडा
- कमिश्नरी में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सफाईकर्मी चंदा बानो को मुख्य अतिथि बनाया गया.
- कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चंदा बानो को बकायदा उनके घर से स्कॉट रिसीव करने गई और उन्हें कमिश्नरी लाया गया.
- कमिश्नर के बगल में चंदा बानो को बैठाया गया.
- कार्यक्रम के दौरान चंदा बानो ने बताया कि उन्होंने सपने में भी नही सोचा था कि वह जिस ऑफिस में झाड़ू लगाती हैं वहां उन्हें मुख्य अतिथि बनाया जाएगा.
- इस दौरान चंदा बेहद भावुक दिखीं.
मैंने ही नहीं बल्कि पूरी काशी ने सम्मानित किया है. हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सफाईकर्मियों को जो कचरा वाले समझते हैं वह भूल जाते हैं कि असली कचराकर्मी तो वो लोग हैं जो गंदगी करते हैं.
-दीपक अग्रवाल, कमिश्नर, वाराणसी
पढ़ें-आगरा में 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर लिखा इतिहास, देर रात 12.05 बजे किया ध्वजारोहण