वाराणसी: G-20 सम्मेलन को लेकर वाराणसी में अलग-अलग देशों से डेलीगेटस पहुंचना शुरू हो गए हैं. शनिवार को दिल्ली से विशेष एयर इंडिया के विमान कनाडा और फ्रांस से डेलीगेट्स का पहला समूह वाराणसी पहुंचा है जिनका स्वागत एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद सभी डेलीगेटस शहर के लिए रवाना हो गए.
दरअसल, वाराणसी में 17 से लेकर 19 अप्रैल तक जी-20 समिट का आयोजन किया गया है. कृषि में जी-20 देशों के सहयोग से कैसे आधुनिकता का रंग लेकर इसका विकास किया जाए, इस मुद्दे पर तीन दिवसीय कार्यशाला में जी-20 देशों के मेहमान अपने पक्ष को रखते हुए गहन मंथन करेंगे. अलग-अलग पहलुओं पर 3 दिनों तक होने वाले मंथन में हिस्सा लेने के लिए 34 देशों के लगभग 80 डेलीगेट वाराणसी पहुंच रहे हैं.
एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल और जौनपुर मछली शहर से सांसद बीपी सरोज ने आने वाले डेलीगेट्स का भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि वाराणसी आने वाले सभी मेहमानों का एयरपोर्ट पर सबसे पहले भव्य स्वागत किया जाएगा. यहां पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्कूली बच्चों और एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चों के द्वारा मेहमानों का भव्य स्वागत कराया जाएगा.
विदेश से आने वाले मेहमानों के पारंपरिक तरीके से मस्तक पर तिलक लगाकर, गले में रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्रम देकर उनका स्वागत किया गया है. अभी दिल्ली आये विमान से कनाडा और फ्रांस से लगभग 5 लोग वाराणसी पहुंचे हैं. जबकि दूसरा ग्रुप 2:30 बजे और तीसरा ग्रुप शाम लगभग 6:00 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.
फिलहाल कार्यक्रम में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसीलिए मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियों को भी तेज कर दिया गया है. आज के बाद कल बचे हुए सारे डेलीगेट्स आएंगे. जिनके लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक के रास्ते पर विविध आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:जी-20 सम्मेलन की सफलता के लिए दौड़ा बनारस, सड़कों पर दिखा कुछ ऐसा नजारा