ETV Bharat / state

वाराणसी: जमीनी विवाद में फायरिंग, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 3:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. कहासुनी बढ़ने के बाद एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग कर दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
जमीनी विवाद में फायरिंग

वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाने के गौराकला क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था. इसी बीच एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र नारायण यादव अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे. इसी बीच हरिनारायण खेत में पहुंचा जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मामला बढ़ा तो हरिनारायण ने हवाई फायरिंग कर दी, जिसमें सुरेन्द्र नरायण बाल-बाल बच गए.

खेत में फायरिंग
पीड़ित सुरेन्द्र यादव के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के पहले हाईकोट के आदेश पर सिओ पिडरा पुलिस की मौजूदगी में सुरेंद्र नारायण की जमीन की नपाई कराई गई थी. वहीं उस समय सुरेन्द्र नारायण की जमीन हरि नारायण के खेत में निकली थी, जिसका सीमांकन एक पत्थर गाड़ कर कराया गया था. सुरेन्द्र नारायण अपनी जमीन पर जुताई कर रहा था तभी हरि नारायण ने खेत पहुंचकर हवाई फायरिंग कर दी.

पुलिस ने दी जानकारी
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तंडेय सिंह समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं थाना चौबेपुर में सुरेन्द्र नारायण ने हरिनारायण, दीपक और जित्तन यादव के खिलाफ तहरीर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना है कि एक पक्ष से सुरेंद्र नारायण के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में तहरीर दी है.

वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाने के गौराकला क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था. इसी बीच एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र नारायण यादव अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे. इसी बीच हरिनारायण खेत में पहुंचा जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मामला बढ़ा तो हरिनारायण ने हवाई फायरिंग कर दी, जिसमें सुरेन्द्र नरायण बाल-बाल बच गए.

खेत में फायरिंग
पीड़ित सुरेन्द्र यादव के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के पहले हाईकोट के आदेश पर सिओ पिडरा पुलिस की मौजूदगी में सुरेंद्र नारायण की जमीन की नपाई कराई गई थी. वहीं उस समय सुरेन्द्र नारायण की जमीन हरि नारायण के खेत में निकली थी, जिसका सीमांकन एक पत्थर गाड़ कर कराया गया था. सुरेन्द्र नारायण अपनी जमीन पर जुताई कर रहा था तभी हरि नारायण ने खेत पहुंचकर हवाई फायरिंग कर दी.

पुलिस ने दी जानकारी
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तंडेय सिंह समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं थाना चौबेपुर में सुरेन्द्र नारायण ने हरिनारायण, दीपक और जित्तन यादव के खिलाफ तहरीर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना है कि एक पक्ष से सुरेंद्र नारायण के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में तहरीर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.