घटना वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशफाक नगर की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि साड़ी कारखाने में खाना बनाते समय बिजली के तारों में आग लग गई. बिजली के तारों आग लगने से कमरे के अंदर काम कर रहे 4 लोग फंस गए. अंदर फंसे लोगों की आग में झुलसने के मौत हो गई.
स्थानीय निवासी जमील अहमद ने बताया कि मकान में धुआं उठता देखकर मोहल्ले के लोग आग को बुझाने के लिए दौड़े. आग बुझाने के बाद जब कमरे का दरवाजा खोला गया, तो उसमें 4 लोगों के शव मिले. मरने वालों में 2 लोग वाराणसी से निवासी हैं, जबकि 2 लोग बिहार के रहने वाले हैं.
इसे पढ़ें- काशी में अजान के दौरान बीजेपी नेता ने लाउडस्पीकर पर बजाई हनुमान चालीसा