वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो छात्र के गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट की वजह से विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी गेटों को बंद कर दिया गया.
मारपीट मामले में प्रशासन ने साधी चुप्पी
घटना में कई छात्रों के घायल होने की बात कही जा रही है. पिछले साल गौरव सिंह नाम के छात्र की बीएचयू कैंपस में हत्या कर दी गई थी. उसके बाद भी आए दिन छात्रों का गुट आपस में लड़ता रहता है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 दिन पहले ही छात्रों का औचक निरीक्षण किया था. एक बार फिर अपनी नाकामयाबी कुछ पाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के इस पूरे मामले पर बोलने से बचता रहा.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर वाराणसी रेलवे प्रशासन अलर्ट, रवाना होने से पहले सेनेटाइज की गई पूरी ट्रेन
जन्मदिन मनाने गए छात्रों में हुई मारपीट
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि बीएचयू में बिड़ला छात्रावास के ए और बिड़ला सी के छात्रों के बीच में तब हाथापाई हो गई, जब बीएचयू विश्वनाथ मंदिर पर किसी बच्चे का जन्मदिन मनाने गए थे. वहीं पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ और मारपीट हो हुई है. इसमें एक पक्ष के तीन लोगों को चोटे आई है और एक पक्ष के चार लोगों को चोटे आई है. घायलों का इलाज बीएचयू अस्पताल में कराया गाया. फिलहाल किसी छात्र को गम्भीर चोटें नहीं आई हैं. इन सभी को डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है. फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.