वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले 34 दिनों से सुर्खियों में रहे कला संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान बुधवार को बीएचयू पहुंचे. उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान मीडिया ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, तो वे संस्कृत में जवाब देकर बचते नजर आए.
बीएचयू में फिरोज खान की नियुक्ति संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई थी. इसका छात्रों ने जमकर हंगामा किया, तो फिरोज खान ने संस्कृत विद्या धन विज्ञान संकाय से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद फिरोज खान ने कला संकाय के संस्कृत डिपार्टमेंट में ज्वॉइन किया है.
पढ़ें: बीएचयू एसबीडीवी से असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान ने दिया इस्तीफा
इस दौरान फिरोज खान मीडिया से बचते दिखे. मीडिया के लगातार पूछने पर प्रोफेसर फिरोज खान ने संस्कृत में उत्तर दिया.