वाराणसी: जिले में सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण चंद्र मौर्य का बेटा मुकेश कुमार मौर्य पिछले छह महीने से गायब है. पिता ने बताया कि उसका अपहरण जिले के लंका थाना के पास से हुआ था. पिता अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि अभी तक सैकड़ों पत्र प्रशासन को लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उसका बेटा 17 मार्च 2020 से लापता है. मंगलवार को मुकेश के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के समक्ष पूरे परिवार के साथ पहुंचा. पुलिस फोर्स द्वारा उठाकर कचहरी चौकी ले जाया गया. वहां क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अमरेश बघेल द्वारा परिजनों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया गया.
पीड़ित के पिता कृष्ण चंद्र मौर्य का कहना है कि प्रशासन चाहे तो मेरे बेटे को 12 घंटे में ढूंढ सकती है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अमरेश बघेल ने बताया कि गुमशुदगी का एक मामला लिखा गया है, उसके बाद मुकदमा लिखा गया. एक लड़का मुकेश मौर्य गायब है, उसी की तलाश की जा रही है. अपहरण के मामले में जल्द से जल्द उसकी बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी.