ETV Bharat / state

ऑटो ट्रक से टकराया, पिता-पुत्री की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में ऑटो ड्राइवर ने ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहींं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

वाराणसी में हादसा
वाराणसी में हादसा
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 3:45 PM IST

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातों महुआ में बीते शुक्रवार को तड़के बेतरतीब खड़े ट्रक में ऑटो के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में बीएसएनएल से रिटायर्ड महाप्रबंधक और उनकी इंजीनियर बेटी शामिल हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में न तो पुलिस से कोई शिकायत की गई और न ही पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिल सकी. परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दाह-संस्कार के लिए गांव लेकर चले गए.

मुंबई से आया था परिवार
जौनपुर जिले के जलालपुर थानांतर्गत भाऊपुर निवासी श्यामलाल कन्नौजिया (65) मुंबई में बीएसएनएल के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वर्तमान में उनका परिवार मुंबई के मलाड में रहता है. शुक्रवार सुबह वह मुंबई दादर एक्सप्रेस से 3.30 बजे तड़के परिवार सहित कैंट स्टेशन पर उतरे. वहां से वह परिवार के साथ ऑटो रिक्शा से अपने पैतृक आवास भाऊपुर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ट्रक में ऑटो चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में श्याम लाल कन्नौजिया और उनकी बड़ी पुत्री पिकी (24) की मौत हो गई. उनकी पत्नी कलावती देवी (58), बेटी पूजा (22), नातिन अंशु और ऑटो चालक घायल हो गए. ग्रामीणों ने सबको निकट के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से घायलों को शहर में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

ट्रकों के चलते हुए हैं कई हादसे

हाई-वे पर बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले ट्रकों के चलते यह पहला हादसा नहीं है. इसके पूर्व भी कई हादसे हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती. वहीं शुक्रवार को हुई घटना को लेकर पुलिस देर शाम तक अनजान बनी रही.

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातों महुआ में बीते शुक्रवार को तड़के बेतरतीब खड़े ट्रक में ऑटो के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में बीएसएनएल से रिटायर्ड महाप्रबंधक और उनकी इंजीनियर बेटी शामिल हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में न तो पुलिस से कोई शिकायत की गई और न ही पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिल सकी. परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दाह-संस्कार के लिए गांव लेकर चले गए.

मुंबई से आया था परिवार
जौनपुर जिले के जलालपुर थानांतर्गत भाऊपुर निवासी श्यामलाल कन्नौजिया (65) मुंबई में बीएसएनएल के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वर्तमान में उनका परिवार मुंबई के मलाड में रहता है. शुक्रवार सुबह वह मुंबई दादर एक्सप्रेस से 3.30 बजे तड़के परिवार सहित कैंट स्टेशन पर उतरे. वहां से वह परिवार के साथ ऑटो रिक्शा से अपने पैतृक आवास भाऊपुर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ट्रक में ऑटो चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में श्याम लाल कन्नौजिया और उनकी बड़ी पुत्री पिकी (24) की मौत हो गई. उनकी पत्नी कलावती देवी (58), बेटी पूजा (22), नातिन अंशु और ऑटो चालक घायल हो गए. ग्रामीणों ने सबको निकट के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से घायलों को शहर में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

ट्रकों के चलते हुए हैं कई हादसे

हाई-वे पर बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले ट्रकों के चलते यह पहला हादसा नहीं है. इसके पूर्व भी कई हादसे हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती. वहीं शुक्रवार को हुई घटना को लेकर पुलिस देर शाम तक अनजान बनी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.