वाराणसी: जनपद के राजातालाब तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर कुर्ते पर मोदी के नामित प्रार्थना पत्र लिखकर एसडीएम से किसान मिलने पहुंचा. किसान के अजीबो गजीब इस हरकत से अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
तहसील राजातालाब पर मंगलवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस पर कपसेठी का एक किसान अपने कुर्ते पर 'मेरी भी बात सुनिये मोदी जी' नामित प्रार्थना पत्र व एसडीएम के नाम मुआवजा दिलाने की शिकायत लेकर जैसे ही तहसील में दाखिल हुआ. अधिकारियों में सनसनी मच गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कपसेठी गांव निवासी किसान अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आराजी नंबर 843(ख) रकबा 45 हेक्टेयर जो सह भूमिधरी संपत्ति है. जिसमें 22.1/2 अंश मेरा है. इसका विक्रय नहीं हुआ है.
बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर चौड़ीकरण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा किसान की भूमि को अधिग्रहित की गई, लेकिन आज तक मुआवजा किसान को नहीं मिला है. मुआवजे को लेकर किसान ने पहले भी 4 से 5 बार संपूर्ण दिवस पर शिकायत्री पत्र देकर मुआवजा दिलाने की मांग की थी, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिल सका. जिससे क्षुब्ध किसान अशोक ने संपूर्ण समाधान दिवस पर एक नए अंदाज में आकर प्रार्थना पत्र देते हुए उपजिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है.
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, एसडीएम राजातालाब मणिकन्दन, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, तहसीलदार न्यायिक योगेंद्र शरण शाह के साथ क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक समेत क्षेत्र के कई फरियादी इत्यादि उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं- महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर में विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण