ETV Bharat / state

दीवार गिरने से किसान की मौत, तीन घायल - वाराणसी हिंदी खबरें

वाराणसी में दीवार गिरने से एक किसान की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. मौके पर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 5:11 PM IST

वाराणसी: बलरामपुर गांव में रविवार सुबह तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कच्चा मकान गिर जाने से मलबे में दबकर किसान बैजनाथ विश्वकर्मा की मौत हो गई. वहीं, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए. मौके पर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां, चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

दुर्घटना के समय किसान की पत्नी निर्मला कच्चे मकान में खाना बना रही थी. किसान भी भोजन करने के लिए उसी के पास बैठा था. तभी मकान की एक तरफ की दीवार के कुछ टुकड़े किसान की पत्नी के ऊपर गिरने लगे. बैजनाथ पत्नी को बचाने के लिए जैसे उठा तभी दीवार उसके ऊपर गिर पड़ी.

पढ़ें: दर्दनाक हादसा: छोटे भाई को बचाकर खुद गहरे पानी में समा गया युवक

अचानक दीवार गिरती देखकर पड़ोस के परिवार की दो लड़कियां प्रीति और चांदनी उन दोनों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचीं. तभी अचानक दूसरी तरफ की भी दीवार गिर पड़ी, जिसमें सभी लोग दब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और सभी को मलबे से निकाला. किसान के तीन बेटियां और एक बेटा है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जो अपने घर पर हैं. वहीं, एक बेटी अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करती है. घटना के समय बेटा दीपक विश्वकर्मा घर पर मौजूद नहीं था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

वाराणसी: बलरामपुर गांव में रविवार सुबह तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कच्चा मकान गिर जाने से मलबे में दबकर किसान बैजनाथ विश्वकर्मा की मौत हो गई. वहीं, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए. मौके पर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां, चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

दुर्घटना के समय किसान की पत्नी निर्मला कच्चे मकान में खाना बना रही थी. किसान भी भोजन करने के लिए उसी के पास बैठा था. तभी मकान की एक तरफ की दीवार के कुछ टुकड़े किसान की पत्नी के ऊपर गिरने लगे. बैजनाथ पत्नी को बचाने के लिए जैसे उठा तभी दीवार उसके ऊपर गिर पड़ी.

पढ़ें: दर्दनाक हादसा: छोटे भाई को बचाकर खुद गहरे पानी में समा गया युवक

अचानक दीवार गिरती देखकर पड़ोस के परिवार की दो लड़कियां प्रीति और चांदनी उन दोनों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचीं. तभी अचानक दूसरी तरफ की भी दीवार गिर पड़ी, जिसमें सभी लोग दब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और सभी को मलबे से निकाला. किसान के तीन बेटियां और एक बेटा है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जो अपने घर पर हैं. वहीं, एक बेटी अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करती है. घटना के समय बेटा दीपक विश्वकर्मा घर पर मौजूद नहीं था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

Last Updated : Jun 20, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.