ETV Bharat / state

वाराणसी रेलवे स्टेशन सहित देश के 75 स्टेशनों पर मिल रहा खादी का सामान, जानें क्या है वजह

स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर रेलवे मंत्रालय की पहल पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर खादी का स्टॉल लगाया गया है. बनारस मंडल के अंतर्गत वाराणसी के कैंट स्टेशन, चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन व प्रयागराज स्टेशन पर भी यह स्टॉल लगाया गया है. जहां प्रतिदिन 10 से 12 हजार तक की बिक्री हो रही है.

रेलवे स्टेशन पर लगा खादी का स्टॉल
रेलवे स्टेशन पर लगा खादी का स्टॉल
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 2:39 PM IST

वाराणसी : रेलवे मंत्रालय की पहल पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से खादी के प्रचार प्रसार के लिए एक अनोखी पहल की गई है. स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर 75 घंटे के लिए खादी का स्टॉल (Khadi Textiles Stall) लगाया गया है. जिसकी शुरुआत 14 तारीख से कर दी गई है. 1 हफ्ते तक चलने वाले इस खादी के स्टॉल पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.

खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डी.एस भाटी ने बताया कि जिस तरह से रेलवे ने 75 घंटे के लिए हमें यह स्टॉल लगाने का मौका दिया है. इससे बहुत फायदा दिख रहा है. इन स्टॉलों पर अच्छी खासी बिक्री भी हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि बनारस मंडल के लिए तीन स्टेशनों में यह स्टॉल लगाने का आदेश दिया गया था जिसके बाद वाराणसी के कैंट स्टेशन, मुगलसराय के दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन व प्रयागराज स्टेशन पर हमने यह स्टॉल लगाया है. जहां प्रतिदिन 10 से 12 हजार तक की बिक्री हो जा रही है.

रेलवे स्टेशन पर लगा खादी का स्टॉल
कैंट स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि सरकार का यह काफी अच्छा प्रयास है. हम लोगों के यहां अच्छी दुकानदारी हो रही है. अगर इसे परमानेंट किया गया तो निश्चित तौर पर खादी को एक अच्छा मुकाम मिलेगा. जिससे रोजगार के नए अवसर बन पाएंगे, वहीं ग्राहकों ने भी रेलवे के इस प्रयास की सराहना की है. ग्राहकों ने बताया कि सरकार के इस इनिशिएटिव से खादी को काफी प्रचार प्रसार होगा. खादी जन-जन तक पहुंचेगी क्योंकि स्टेशनों पर आम से लेकर खास लोग आते हैं. यहां पर अगर खादी के परमानेंट दुकान लग जाएंगे तो लोग अधिक से अधिक खादी की खरीदारी करेंगे. जिससे ग्रामीण रोजगार में बढ़ोतरी होगी.

वाराणसी : रेलवे मंत्रालय की पहल पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से खादी के प्रचार प्रसार के लिए एक अनोखी पहल की गई है. स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर 75 घंटे के लिए खादी का स्टॉल (Khadi Textiles Stall) लगाया गया है. जिसकी शुरुआत 14 तारीख से कर दी गई है. 1 हफ्ते तक चलने वाले इस खादी के स्टॉल पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.

खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डी.एस भाटी ने बताया कि जिस तरह से रेलवे ने 75 घंटे के लिए हमें यह स्टॉल लगाने का मौका दिया है. इससे बहुत फायदा दिख रहा है. इन स्टॉलों पर अच्छी खासी बिक्री भी हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि बनारस मंडल के लिए तीन स्टेशनों में यह स्टॉल लगाने का आदेश दिया गया था जिसके बाद वाराणसी के कैंट स्टेशन, मुगलसराय के दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन व प्रयागराज स्टेशन पर हमने यह स्टॉल लगाया है. जहां प्रतिदिन 10 से 12 हजार तक की बिक्री हो जा रही है.

रेलवे स्टेशन पर लगा खादी का स्टॉल
कैंट स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि सरकार का यह काफी अच्छा प्रयास है. हम लोगों के यहां अच्छी दुकानदारी हो रही है. अगर इसे परमानेंट किया गया तो निश्चित तौर पर खादी को एक अच्छा मुकाम मिलेगा. जिससे रोजगार के नए अवसर बन पाएंगे, वहीं ग्राहकों ने भी रेलवे के इस प्रयास की सराहना की है. ग्राहकों ने बताया कि सरकार के इस इनिशिएटिव से खादी को काफी प्रचार प्रसार होगा. खादी जन-जन तक पहुंचेगी क्योंकि स्टेशनों पर आम से लेकर खास लोग आते हैं. यहां पर अगर खादी के परमानेंट दुकान लग जाएंगे तो लोग अधिक से अधिक खादी की खरीदारी करेंगे. जिससे ग्रामीण रोजगार में बढ़ोतरी होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.