वाराणसीः वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी वेव के बाद अब विशेषज्ञों ने तीसरी वेव की चेतावनी जारी कर दी है. देशभर में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वाराणसी में भी प्रशासन सतर्क हो गया है.
100 बेड का तैयार हो रहा पीडियाट्रिक आईसीयू
इस संबंध में सूबे के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि भगवान न करे कि तीसरी वेव आए, ये भगवान से प्रार्थना है. तीसरी वेव के आशंकाओं को लेकर अलग-अलग स्तरों पर जो भी उपाय किए जा सकते हैं, वो सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार हो रहा है. साथ ही वाराणसी के सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से सभी बड़े बाल रोग विशषज्ञों के साथ बैठक की गई. इसमें जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे.
विभिन्न माध्यमों से लोगों को किया जाएगा जागरूक
उन्होंने कहा कि एक राइट अप सभी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा विभाग के सिस्टम में तैयार किया जा रहा है कि क्या-क्या करना है. क्या-क्या आवश्यकताएं होंगी. कैसे इससे बचा जा सकता है. यह राइट अप तैयार होने पर लोगों को भी बंटवाया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः सुबह मिले 5 हजार नए मरीज, राजधानी में धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार
पहले से तैयारियां रहें मुक्कमल
उन्होंने कहा कि साथ ही साथ कल सीबीएसई बोर्ड के जो बड़े विद्यालय है, उनके साथ भी हम लोगों ने वर्चुअल मीटिंग की है, उस मीटिंग में भी विद्यालय के जो प्रबंधतंत्र से जुड़े लोग हैं, उनसे भी हम लोगों ने आग्रह किया है. आप लोग भी राइट अप के आधार पर विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता फैलाएं और संभावित तीसरी लहर जो चर्चा में है, उसको लेकर तैयारी पूरी मुक्कमल रहे, इसको लेकर के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में लगातार कार्य किया जा रहा है . उसी क्रम में वाराणसी भी तैयारी के लिए आगे बढ़ चुका है.