वाराणसीः दो दिवसीय दौरे पर सपरिवार काशी पहुंची पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Ex Prime Minister HD Deve Gowda) ने शनिवार को बाबा काल भैरव, विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मीडिया से बात करते कहा कि प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद यह दूसरा वाराणसी दौरा था. उन्होंने कहा कि यहां बहुत क्राउड है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का धन्यवाद, जिनकी वजह से मेरे और मेरे परिवार का दो दिवसीय दौरा सफल रहा.
इसे भी पढ़ें-काशी पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, परिवार सहित किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा अपने दो दिवसीय दौरे पर परिवार के साथ शुक्रवार की दोपहर को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया और सप्तऋषि आरती में भी शामिल हुए थे. ज्ञात हो कि एचडी देव गौड़ा 1996 में प्रधानमंत्री बने थे और इनका कार्यकाल एक साल का रहा था.