वाराणसी: सोमवार रात को पाइप और सेनेटरी कारोबारी धर्मेंद्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की सीसीटीवी फुटेज 24 घंटे बाद हाथ लगी, जिसमें साफ पता चला कि हत्या लूट करने की नीयत से की गई थी. वारदात के समय तीन बदमाश मौजूद थे, जिन्होंने लूट के दौरान कोरोबारी के विरोध करने पर घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.
जानिए क्या है पूरा मामला:
- सोमवार को तीन बदमाशों ने कारोबारी को गोली मार दी.
- कारोबारी का नाम धर्मेंद्र गुप्ता था, जिसकी पाइप और सेनेटरी की दुकान है.
- सारनाथ स्थित दुकान को बंद करके घर लौट रहे कारोबारी से लूट की कोशिश की गई.
- लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी थी.
- गोली लगने से कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई.
- सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद बदमाशों की संख्या और बैग लूटे जाने की बात का खुलासा हो चुका है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से और आसपास के लोगों से बताएं हुलिए के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
-आनंद कुलकर्णी, एसएसपी