ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर का असर: गंगा घाट से काशी विश्वनाथ धाम तक की व्यवस्थाओं का मंडलायुक्त ने लिया जायजा - वाराणसी की ताजा खबर

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल (Divisional Commissioner Deepak Agrawal) ने मंगलवार को गंगा घाट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रशासन को कई निर्देश भी दिए.

etv bharat
काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेते मंडलायुक्त
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:26 AM IST

वाराणसी: इस बार सावन (sawan 2022 varanasi) में श्रद्धालु बाबा के दर्शन एलईडी टीवी के माध्यम से भी कर सकेंगे. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल (Divisional Commissioner Deepak Agrawal) मंगलवार दोपहर को श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) पहुंचे. उन्होंने गंगा घाट से लेकर परिसर तक की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.

बता दें कि ईटीवी भारत ने सोमवार को ही विश्वनाथ धाम में गर्मी और जलते हुए पत्थर से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मंगलवार को आला अधिकारी विश्वनाथ धाम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दशाश्वमेध घाट से स्नान करने के पश्चात अगर श्रद्धालु विश्वनाथ धाम में प्रवेश करते हैं तो उन्हें प्रॉपर बैरिकेडिंग, पेयजल सहित सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए. इसके लिए मंदिर प्रशासन उचित प्रबंध कर ले. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने कई स्थानों पर जिकजैक बनाने का निर्देश दिया. मंदिर चौक में टेंट लगाकर श्रद्धालुओं की छाया और कूलर-पंखे लगाकर गर्मी से निजात दिलाने की बात कही.

यह भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप-तपता पत्थर, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

उन्होंने कहा कि इस बार सावन में लगभग 60 लाख लोगों के आने की संभावना है. इसलिए व्यवस्थाएं भी उस आधार पर ही होनी चाहिए. उन्होंने परिसर में पीए (पब्लिक अनाउंसमेंट) सिस्टम, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को करने का निर्देश दिए. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. अलग-अलग व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. इस दौरान सेवा करने के लिए कुछ वालंटियर भी रखे जाएंगे, जो श्रद्धालुओं की सहायता करने का काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: इस बार सावन (sawan 2022 varanasi) में श्रद्धालु बाबा के दर्शन एलईडी टीवी के माध्यम से भी कर सकेंगे. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल (Divisional Commissioner Deepak Agrawal) मंगलवार दोपहर को श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) पहुंचे. उन्होंने गंगा घाट से लेकर परिसर तक की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.

बता दें कि ईटीवी भारत ने सोमवार को ही विश्वनाथ धाम में गर्मी और जलते हुए पत्थर से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मंगलवार को आला अधिकारी विश्वनाथ धाम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दशाश्वमेध घाट से स्नान करने के पश्चात अगर श्रद्धालु विश्वनाथ धाम में प्रवेश करते हैं तो उन्हें प्रॉपर बैरिकेडिंग, पेयजल सहित सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए. इसके लिए मंदिर प्रशासन उचित प्रबंध कर ले. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने कई स्थानों पर जिकजैक बनाने का निर्देश दिया. मंदिर चौक में टेंट लगाकर श्रद्धालुओं की छाया और कूलर-पंखे लगाकर गर्मी से निजात दिलाने की बात कही.

यह भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप-तपता पत्थर, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

उन्होंने कहा कि इस बार सावन में लगभग 60 लाख लोगों के आने की संभावना है. इसलिए व्यवस्थाएं भी उस आधार पर ही होनी चाहिए. उन्होंने परिसर में पीए (पब्लिक अनाउंसमेंट) सिस्टम, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को करने का निर्देश दिए. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. अलग-अलग व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. इस दौरान सेवा करने के लिए कुछ वालंटियर भी रखे जाएंगे, जो श्रद्धालुओं की सहायता करने का काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.