ETV Bharat / state

वाराणसी: बेजुबानों पर चला प्रवर्तन दल का चाबुक - वाराणसी नगर निगम

हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी कर रहे लोगों के खिलाफ वाराणसी में प्रवर्तन दल ने अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने पशुपालकों की गलती की सजा बेजुबानों को दे दी.

etv bharat
पशुपालकों के खिलाफ अभियान.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:45 AM IST

वाराणसीः जिले में नगर आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस दौरान पशुपालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके दुधारु पशु जब्त करने लिए गए साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया.

नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने भेलूपुर क्षेत्र में अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने भेलूपुर क्षेत्र में वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करते हुए कुछ दुकानदार और प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की. साथ ही ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.

पशुपालकों पर भी हुई कार्रवाई

हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर रहे शहरी क्षेत्र के पशुपालकों पर नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने कार्रवाई की. हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के क्रम में अपर नगर आयुक्त तृतीय सुमित सिंह और नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी अमरनाथ द्विवेदी की उपस्थिति में पशु विभाग और नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सोनारपुरा इलाके में अवैध पशुपालन और डेयरी के खिलाफ अभियान चलाया. प्रवर्तन दल की टीम ने अभियान चलाते हुए सात गाय और भैंसें जब्त कर लीं.

आईजीआरएस द्वारा मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए अपर नगर आयुक्त स्थिति सुमित सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने सुंदरपुर क्षेत्र में अवैध पशुपालन कर गंदगी फैलाने वाले पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई की. प्रवर्तन दल की टीम ने सुंदरपुर क्षेत्र से भी तीन गाय जब्त कीं.

वाराणसीः जिले में नगर आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस दौरान पशुपालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके दुधारु पशु जब्त करने लिए गए साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया.

नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने भेलूपुर क्षेत्र में अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने भेलूपुर क्षेत्र में वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करते हुए कुछ दुकानदार और प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की. साथ ही ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.

पशुपालकों पर भी हुई कार्रवाई

हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर रहे शहरी क्षेत्र के पशुपालकों पर नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने कार्रवाई की. हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के क्रम में अपर नगर आयुक्त तृतीय सुमित सिंह और नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी अमरनाथ द्विवेदी की उपस्थिति में पशु विभाग और नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सोनारपुरा इलाके में अवैध पशुपालन और डेयरी के खिलाफ अभियान चलाया. प्रवर्तन दल की टीम ने अभियान चलाते हुए सात गाय और भैंसें जब्त कर लीं.

आईजीआरएस द्वारा मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए अपर नगर आयुक्त स्थिति सुमित सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने सुंदरपुर क्षेत्र में अवैध पशुपालन कर गंदगी फैलाने वाले पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई की. प्रवर्तन दल की टीम ने सुंदरपुर क्षेत्र से भी तीन गाय जब्त कीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.