वाराणसी: शहर में बुधवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन मरीजों में 1 व्यापारी, 1 फल विक्रेता और 6 प्रवासी शामिल हैं. कोरोना पॉजिटव पाये गये प्रवासियों में पांच लोग मुंबई व एक युवक अहमदाबाद से लौटा था.
8 नये कोरोना पॉजिटिव
मुंबई से आए 5 प्रवासी में से दो मरीज चौबेपुर थाना क्षेत्र और अन्य तीन जंसा, लोहता और कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी हैं. अहमदाबाद से आए प्रवासी का सम्बन्ध चौबेपुर थाना क्षेत्र से है. अन्य दो मरीजों में से एक विशेश्वर मंडी में गुड़-चीनी का व्यपार करता है, जो हबीबपुरा चेतगंज थाना क्षेत्र का निवासी है. दूसरा मरीज सिगरा निवासी चंदवा मंडी का फल विक्रेता है. इन 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
70 मरीज हो चुके डिस्चार्ज
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. वहीं बुधवार को 8 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस प्रकार जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 123 हो गई है. वहीं 70 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 49 एक्टिव मरीज हैं.