ETV Bharat / state

योगी सरकार के बजट में कबीर की स्मृतियों को सहेजने का प्रयास, कबीर पंथियों ने कहा पूरी हुई पुरानी मांग - वाराणसी का समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद गुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया. इस आम बजट में विकास कार्यों को तवज्जो दी गई और तमाम कामों के लिए रुपयों का आवंटन करने की घोषणा भी हुई है.

ईटीवी भारत
स्मृतियों को सहेजने का प्रयास
author img

By

Published : May 27, 2022, 4:48 PM IST

वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद गुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में वाराणसी को भी बहुत कुछ मिला, जिसमें संत कबीर के लिए 25 करोड़ की लागत से म्यूजियम का निर्माण भी शामिल है. हालांकि इस म्यूजियम की डिमांड काफी लंबे वक्त से कबीर पंथ से जुड़े लोग कर रहे थे. लेकिन देर से ही सही उनकी मांग पूरी होने के बाद अब वो इस काम के जल्द शुरू होने की उम्मीद होने की उम्मीद कर रहे हैं और कभी की स्मृतियों के रूप में मौजूद चीजों के संरक्षित और सुरक्षित होने के लिए इस म्यूजिक को काफी अहम मान रहे हैं.

दरअसल वाराणसी को कबीर की सबसे महत्वपूर्ण स्थली के रूप में जानी जाती है, क्यों कि वाराणसी के लहरतारा तालाब में ही कबीर का उद्भव माना जाता है. कथानों के मुताबिक काला तालाब के अंदर कमल पुष्प पर कबीर का उद्भव हुआ था. इसलिए कबीर पंथ के लिए ये स्थान सबसे महत्वपूर्ण है और योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में ही कबीर पंथ के इस महत्वपूर्ण स्थान के कार्यक्रम की रूपरेखा भी खींचे जाने की उम्मीद यहां के महंत जता रहे हैं.

कबीर की स्मृतियों को सहेजने का प्रयास

कबीर पंथियों के लिए बड़ी सौगातः

कबीर उद्भव स्थल के महंत आचार्य गोविंद दास शास्त्री का कहना है कि हम बड़े लंबे वक्त से कबीर की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए पिछली कई सरकारों से एक म्यूजियम की मांग कर रहे थे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ साल पहले कबीर की स्मृतियों के लिए म्यूजियम होने की बात कही थी. लेकिन अब उसे योगी सरकार पूरा कर रही है. उनका कहना था कि हम इसके लिए योगी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं, जो उन्होंने कबीर के बारे में और कबीर पंथ से जुड़े लोगों के बारे में सोचा. वे कोई छोटे-मोटे संत नहीं थे. बल्कि उनके अनुयायी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में फैले हुए हैं.

ईटीवी भारत
कबीरदास
etv bharat
लहरतारा तालाब

अब तक नहीं है स्मृतियों को सहेजने का कोई स्थानः

आचार्य गोविंददास शास्त्री का कहना है कि कबीर के इस जन्म स्थान पर सिर्फ एक तालाब और उसका प्राचीन मंदिर मौजूद है और सबसे पहले काशी आने के बाद कबीर पंथ से जुड़े लोग इसी स्थान पर मत्था टेकने के लिए आते हैं. लेकिन यहां पर उनकी स्मृतियों को सुरक्षित रखने के लिए कोई ऐसा स्थान नहीं है. यहां आकर लोग कबीर के बारे में जान सकेंगे. अब उत्तर प्रदेश सरकार 25 करोड़ रुपये से म्यूजियम बनवाने जा रही है, क्योंकि कबीर की तमाम स्मृतियां कबीरचौरा स्थित मूलगादी मठ में मौजूद हैं.

ईटीवी भारत
लहरतारा तालाब में ही कबीर का उद्भव
etv bharat
कबीर का उद्भव

इसे भी पढ़ें- महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण देकर सरकारी नौकरी में बढ़ावा देगी योगी सरकार: स्वतंत्र देव सिंह

यहां कबीर जिस हथकरघा को चलाते थे. उसका ताना-बाना, उनकी खड़ाऊं, जिस मटके में वो पानी पीते थे, उसके कुछ बर्तन और बाबा गोरक्षनाथ का एक त्रिशूल मौजूद है. इसके अलावा कबीर साहब के गुरु रामानंदाचार्य जी द्वारा उनको भेंट की गई. एक 1008 दाने की माला भी थी, जो पिछले दिनों चोरी हो गई जो अब तक बरामद नहीं हुई. यही वजह है कि इन चीजों को संजोकर और सुरक्षित रहना अनिवार्य है. इस म्यूजियम के बनने के बाद इन चीजों को संभाल कर रखने के अलावा उनकी स्मृतियों को लोगों के सुंदरीकरण के साथ ही पुरातन मंदिर के रिनोवेशन का कार्य जारी है. इसके बाद इस कार्य के शुरू होने से कई उम्मीदें और जग गई हैं.

वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद गुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में वाराणसी को भी बहुत कुछ मिला, जिसमें संत कबीर के लिए 25 करोड़ की लागत से म्यूजियम का निर्माण भी शामिल है. हालांकि इस म्यूजियम की डिमांड काफी लंबे वक्त से कबीर पंथ से जुड़े लोग कर रहे थे. लेकिन देर से ही सही उनकी मांग पूरी होने के बाद अब वो इस काम के जल्द शुरू होने की उम्मीद होने की उम्मीद कर रहे हैं और कभी की स्मृतियों के रूप में मौजूद चीजों के संरक्षित और सुरक्षित होने के लिए इस म्यूजिक को काफी अहम मान रहे हैं.

दरअसल वाराणसी को कबीर की सबसे महत्वपूर्ण स्थली के रूप में जानी जाती है, क्यों कि वाराणसी के लहरतारा तालाब में ही कबीर का उद्भव माना जाता है. कथानों के मुताबिक काला तालाब के अंदर कमल पुष्प पर कबीर का उद्भव हुआ था. इसलिए कबीर पंथ के लिए ये स्थान सबसे महत्वपूर्ण है और योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में ही कबीर पंथ के इस महत्वपूर्ण स्थान के कार्यक्रम की रूपरेखा भी खींचे जाने की उम्मीद यहां के महंत जता रहे हैं.

कबीर की स्मृतियों को सहेजने का प्रयास

कबीर पंथियों के लिए बड़ी सौगातः

कबीर उद्भव स्थल के महंत आचार्य गोविंद दास शास्त्री का कहना है कि हम बड़े लंबे वक्त से कबीर की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए पिछली कई सरकारों से एक म्यूजियम की मांग कर रहे थे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ साल पहले कबीर की स्मृतियों के लिए म्यूजियम होने की बात कही थी. लेकिन अब उसे योगी सरकार पूरा कर रही है. उनका कहना था कि हम इसके लिए योगी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं, जो उन्होंने कबीर के बारे में और कबीर पंथ से जुड़े लोगों के बारे में सोचा. वे कोई छोटे-मोटे संत नहीं थे. बल्कि उनके अनुयायी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में फैले हुए हैं.

ईटीवी भारत
कबीरदास
etv bharat
लहरतारा तालाब

अब तक नहीं है स्मृतियों को सहेजने का कोई स्थानः

आचार्य गोविंददास शास्त्री का कहना है कि कबीर के इस जन्म स्थान पर सिर्फ एक तालाब और उसका प्राचीन मंदिर मौजूद है और सबसे पहले काशी आने के बाद कबीर पंथ से जुड़े लोग इसी स्थान पर मत्था टेकने के लिए आते हैं. लेकिन यहां पर उनकी स्मृतियों को सुरक्षित रखने के लिए कोई ऐसा स्थान नहीं है. यहां आकर लोग कबीर के बारे में जान सकेंगे. अब उत्तर प्रदेश सरकार 25 करोड़ रुपये से म्यूजियम बनवाने जा रही है, क्योंकि कबीर की तमाम स्मृतियां कबीरचौरा स्थित मूलगादी मठ में मौजूद हैं.

ईटीवी भारत
लहरतारा तालाब में ही कबीर का उद्भव
etv bharat
कबीर का उद्भव

इसे भी पढ़ें- महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण देकर सरकारी नौकरी में बढ़ावा देगी योगी सरकार: स्वतंत्र देव सिंह

यहां कबीर जिस हथकरघा को चलाते थे. उसका ताना-बाना, उनकी खड़ाऊं, जिस मटके में वो पानी पीते थे, उसके कुछ बर्तन और बाबा गोरक्षनाथ का एक त्रिशूल मौजूद है. इसके अलावा कबीर साहब के गुरु रामानंदाचार्य जी द्वारा उनको भेंट की गई. एक 1008 दाने की माला भी थी, जो पिछले दिनों चोरी हो गई जो अब तक बरामद नहीं हुई. यही वजह है कि इन चीजों को संजोकर और सुरक्षित रहना अनिवार्य है. इस म्यूजियम के बनने के बाद इन चीजों को संभाल कर रखने के अलावा उनकी स्मृतियों को लोगों के सुंदरीकरण के साथ ही पुरातन मंदिर के रिनोवेशन का कार्य जारी है. इसके बाद इस कार्य के शुरू होने से कई उम्मीदें और जग गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.