वाराणसी: जिले के सारनाथ इलाके में बुधवार सुबह रिंग रोड पर ट्रैक्टर के पहिए से दबकर चालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिवार को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक विनायक सिंह ने आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की. इसके बाद हादसे की सूचना मृतक के परिवार को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जनरेटर मालिक रमेश ने बताया कि 30 नवंबर को गाजीपुर में जिलाधिकारी मऊ के पैतृक आवास पर शादी समारोह था. जहां कमलेश दो बड़े जनरेटर सेट ट्रैक्टर के साथ लेकर गया हुआ था, वहां से वापसी आते समय हुए इस हादसे में उसकी मौत हो गई. कमलेश चार साल से रमेश के यहां ड्राइविंग का काम करता था. मृतक कमलेश की एक पुत्र और एक पुत्री है. कमलेश दो भाइयों में बड़ा था, उसके भाई की एक हादसे में पहले ही मौत हो चुकी है.