ETV Bharat / state

विकास कार्यों में श्रमिकों के अभाव की बहानेबाजी अब नहीं चलेगीः नीलकंठ तिवारी - job for migrant workers

राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कार्यदायी संस्थाओं से उनकी आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों की सूची प्राप्त करने को कहा है. कार्यदायी संस्थाओं की ओर से कार्य में श्रमिकों के अभाव की बहानेबाजी अब नहीं चलेगी.

डॉ. नीलकंठ तिवारी
डॉ. नीलकंठ तिवारी
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:55 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी ने काशी पहुंचे प्रवासी श्रमिकों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिक से अधिक सेवा किए जाने पर जोर देते हुए कार्यदायी संस्थाओं से उनकी आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों की सूची प्राप्त कर कार्य पर लगाए जाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 20 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाने का वादा किया है. वाराणसी में भी काफी प्रवासी श्रमिक आए हुए हैं. उन्हें भी अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मुहैया कराया जाए.

उन्होंने उपायुक्त श्रम विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जरूरत के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर अकुशल प्रवासी श्रमिकों को प्रशिक्षण की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए. निर्माण कार्य एवं औद्योगिक इकाइयों में इन श्रमिकों को अधिक से अधिक संख्या में सेवायोजित आयोजित कराए जाने पर उन्होंने विशेष जोर दिया.

उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों की मांग के लिए आज ही पत्र जारी किए जाने के लिए जिलाधिकारी से बात की, ताकि कार्यदायी संस्थाएं अपने अधूरे पड़े कार्यो के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों को भी समय से पूरा करा सकें और लॉकडाउन होने के कारण वह श्रमिकों का रोना न रोने पाएं.

कार्यदायी संस्थाओं की ओर से कार्यों को पूरा कराए जाने के कार्य में श्रमिकों के अभाव की बहानेबाजी अब नहीं चलेगी. उन्होंने कार्य स्थल पर अपने संसाधनों से कार्यदायी संस्थाओं एवं औद्योगिक इकाइयों को अपने श्रमिकों को चेहरा ढकने के लिए मास्क एवं गमछा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाने के साथ ही मौके पर सैनिटाइजर एवं साबुन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी ने काशी पहुंचे प्रवासी श्रमिकों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिक से अधिक सेवा किए जाने पर जोर देते हुए कार्यदायी संस्थाओं से उनकी आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों की सूची प्राप्त कर कार्य पर लगाए जाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 20 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाने का वादा किया है. वाराणसी में भी काफी प्रवासी श्रमिक आए हुए हैं. उन्हें भी अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मुहैया कराया जाए.

उन्होंने उपायुक्त श्रम विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जरूरत के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर अकुशल प्रवासी श्रमिकों को प्रशिक्षण की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए. निर्माण कार्य एवं औद्योगिक इकाइयों में इन श्रमिकों को अधिक से अधिक संख्या में सेवायोजित आयोजित कराए जाने पर उन्होंने विशेष जोर दिया.

उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों की मांग के लिए आज ही पत्र जारी किए जाने के लिए जिलाधिकारी से बात की, ताकि कार्यदायी संस्थाएं अपने अधूरे पड़े कार्यो के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों को भी समय से पूरा करा सकें और लॉकडाउन होने के कारण वह श्रमिकों का रोना न रोने पाएं.

कार्यदायी संस्थाओं की ओर से कार्यों को पूरा कराए जाने के कार्य में श्रमिकों के अभाव की बहानेबाजी अब नहीं चलेगी. उन्होंने कार्य स्थल पर अपने संसाधनों से कार्यदायी संस्थाओं एवं औद्योगिक इकाइयों को अपने श्रमिकों को चेहरा ढकने के लिए मास्क एवं गमछा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाने के साथ ही मौके पर सैनिटाइजर एवं साबुन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.