ETV Bharat / state

पीएम मोदी की प्रस्तावक रहीं डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला का निधन, जानिए इनके बारे में...

वाराणसी में शनिवार को डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला का निधन हो गया. डॉक्टर अन्नपूर्णा 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार प्रस्तावकों में से एक थीं. वह महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य भी रहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:09 PM IST

वाराणसी : 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जब चुनाव के लिए नामांकन किया तब उनके चार प्रस्तावकों में से एक डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला भी थीं. शनिवार को लंबी बीमारी के बाद 95 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया.

etv bharat
डॉक्टर अन्नपूर्णा का पैर छूकर आशीर्वाद लेते पीएम मोदी

पीएम मोदी ने छूए थे पैर : डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब पीएम मोदी ने नामांकन से पहले उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. प्रधानमंत्री मोदी के चार प्रस्तावकों में से एक डॉक्टरअन्नपूर्णा को पं. मदन मोहन मालवीय की दत्तक पुत्री माना जाता था. बीएचयू (BHU) महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य भी थीं. डॉक्टर अन्नपूर्णा मालवीय जी से आशीर्वाद लेकर बीएचयू में प्रतिष्ठित पद को ग्रहण करने वाली पीढ़ी में अंतिम थीं. मूल रूप से बस्ती की रहने वालीं डॉक्टर अन्नपूर्णा के पति 1980 के बीच गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे. वह रूस में भारत के राजनायिक भी रहे.

महिला शिक्षा के क्षेत्र में उठाए महत्वपूर्ण कदम : डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही मेडिकल की पढ़ाई की थी. जिस वक्त महिलाओं की पढ़ाई-लिखाई पर रोक-टोक थी, उस वक्त उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक सामाजिक कार्यों में जुटी रहीं. डॉक्टर अन्नपूर्णा के अथक प्रयास के बाद बीएचयू (BHU) के महिला कॉलेज में गृह विज्ञान की पढ़ाई शुरू हुई. विभाग की पहली प्रमुख भी उन्हें ही बनाया गया था. 1991 में काशी अनाथालय में वनिता पॉलिटेक्निक की स्थापना उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है. वह इस संस्था की मानद निर्देशिका भी थीं.

पीएम मोदी से कहा था- मां के हृदय से आपको आशीर्वाद : डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला ने जब 2019 के चुनाव में पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने के लिए हामी भरी थी, तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि प्रधानमंत्री उनका पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेंगे. उन्होंने उस वक्त पीएम मोदी के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था. पीएम मोदी को उनके नामांकन का पर्चा सौंपते हुए कहा था- मैं मां के हृदय से आपको आशीर्वाद देना चाहती हूं. आपने अब तक जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है, आगे भी करते रहिए. जिसके बाद पीएम मोदी झुके और उनका पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें : PM Modi Visit Varansi: हेलीकॉप्टर उड़ते ही पब्लिक ने 'पीएम मोदी' को गोद में उठा लिया

यह भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit : महिलाओं में दिखा उत्साह, बोलीं- पीएम मोदी ने पूरी की मन की हर मुराद

वाराणसी : 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जब चुनाव के लिए नामांकन किया तब उनके चार प्रस्तावकों में से एक डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला भी थीं. शनिवार को लंबी बीमारी के बाद 95 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया.

etv bharat
डॉक्टर अन्नपूर्णा का पैर छूकर आशीर्वाद लेते पीएम मोदी

पीएम मोदी ने छूए थे पैर : डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब पीएम मोदी ने नामांकन से पहले उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. प्रधानमंत्री मोदी के चार प्रस्तावकों में से एक डॉक्टरअन्नपूर्णा को पं. मदन मोहन मालवीय की दत्तक पुत्री माना जाता था. बीएचयू (BHU) महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य भी थीं. डॉक्टर अन्नपूर्णा मालवीय जी से आशीर्वाद लेकर बीएचयू में प्रतिष्ठित पद को ग्रहण करने वाली पीढ़ी में अंतिम थीं. मूल रूप से बस्ती की रहने वालीं डॉक्टर अन्नपूर्णा के पति 1980 के बीच गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे. वह रूस में भारत के राजनायिक भी रहे.

महिला शिक्षा के क्षेत्र में उठाए महत्वपूर्ण कदम : डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही मेडिकल की पढ़ाई की थी. जिस वक्त महिलाओं की पढ़ाई-लिखाई पर रोक-टोक थी, उस वक्त उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक सामाजिक कार्यों में जुटी रहीं. डॉक्टर अन्नपूर्णा के अथक प्रयास के बाद बीएचयू (BHU) के महिला कॉलेज में गृह विज्ञान की पढ़ाई शुरू हुई. विभाग की पहली प्रमुख भी उन्हें ही बनाया गया था. 1991 में काशी अनाथालय में वनिता पॉलिटेक्निक की स्थापना उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है. वह इस संस्था की मानद निर्देशिका भी थीं.

पीएम मोदी से कहा था- मां के हृदय से आपको आशीर्वाद : डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला ने जब 2019 के चुनाव में पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने के लिए हामी भरी थी, तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि प्रधानमंत्री उनका पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेंगे. उन्होंने उस वक्त पीएम मोदी के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था. पीएम मोदी को उनके नामांकन का पर्चा सौंपते हुए कहा था- मैं मां के हृदय से आपको आशीर्वाद देना चाहती हूं. आपने अब तक जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है, आगे भी करते रहिए. जिसके बाद पीएम मोदी झुके और उनका पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें : PM Modi Visit Varansi: हेलीकॉप्टर उड़ते ही पब्लिक ने 'पीएम मोदी' को गोद में उठा लिया

यह भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit : महिलाओं में दिखा उत्साह, बोलीं- पीएम मोदी ने पूरी की मन की हर मुराद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.