ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही, कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने से पहले ही टूटी - vaccination in varanasi

विश्‍व के सौ से अधिक देश वैक्‍सीन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भारत उन खुश नसीब देशों में शामिल है, जिसे वैक्‍सीन नसीब है. इसकी कीमत लोग कितना समझते हैं, इसका नजारा वाराणसी जिले में कोरोेना वैक्‍सीन लगने के पहले ही दिन सामने आ गया.

varanasi
लापरवाही से टूटी वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 4:55 PM IST

वाराणसीः जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों जहां कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में कई सारी खामियां देखने को मिली थी. तो वहीं वैक्सीनेशन के पहले दिन ही विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही के चलते वैक्सीन का एक डोज गिरकर खराब हो गया.

वैक्सीन की एक डोज हुई खराब
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज पर भी कोरोना के लिए वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. जहां शनिवार की सुबह वहां की महिला स्टाफ नर्स कोरोना वैक्सीन निकाल रही थी. इसी दौरान एक बोतल उसके हाथ से छूट गई और वैक्सीन की एक डोज खराब हो गया. हालांकि थोड़ी देर बाद सुरक्षा व्यवस्था के तहत वैक्सीन की दूसरी डोज अस्पताल पहुंचाई गई. जिससे वहां वैक्सीन की कोई कमी न हो सके.

ऐसी गलती न करने की हिदायत
इस बाबत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घबराहट में स्टाफ नर्स के हाथ से छूटकर वैक्सीन का डोज जमीन पर गिर गया था. उसको प्रोटोकॉल के तहत साफ करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोबारा ऐसी गलती न हो, उसको लेकर के सभी केंद्रों को हिदायत भी दी गई है. उन्होंने बताया कि वहां पर दूसरी वैक्सीन की शीशी भिजवा दी गई है. जिससे डोज में किसी प्रकार की कोई कमी न हो.

वाराणसीः जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों जहां कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में कई सारी खामियां देखने को मिली थी. तो वहीं वैक्सीनेशन के पहले दिन ही विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही के चलते वैक्सीन का एक डोज गिरकर खराब हो गया.

वैक्सीन की एक डोज हुई खराब
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज पर भी कोरोना के लिए वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. जहां शनिवार की सुबह वहां की महिला स्टाफ नर्स कोरोना वैक्सीन निकाल रही थी. इसी दौरान एक बोतल उसके हाथ से छूट गई और वैक्सीन की एक डोज खराब हो गया. हालांकि थोड़ी देर बाद सुरक्षा व्यवस्था के तहत वैक्सीन की दूसरी डोज अस्पताल पहुंचाई गई. जिससे वहां वैक्सीन की कोई कमी न हो सके.

ऐसी गलती न करने की हिदायत
इस बाबत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घबराहट में स्टाफ नर्स के हाथ से छूटकर वैक्सीन का डोज जमीन पर गिर गया था. उसको प्रोटोकॉल के तहत साफ करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोबारा ऐसी गलती न हो, उसको लेकर के सभी केंद्रों को हिदायत भी दी गई है. उन्होंने बताया कि वहां पर दूसरी वैक्सीन की शीशी भिजवा दी गई है. जिससे डोज में किसी प्रकार की कोई कमी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.