ETV Bharat / state

इम्युनिटी करें मजबूत, शरीर रहेगा तंदुरुस्तः डॉ. आरके शर्मा - कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स

इम्युनिटी ही एक ऐसा हथियार है, जो किसी भी खतरे के प्रति ढाल बनकर सामने खड़ा हो जाता है. कोरोना को नजदीक पहुंचने ही नहीं देता. अगर इम्युनिटी मजबूत होगी, तो व्यक्ति जरूर स्वस्थ रहेगा. शरीर की इम्युनिटी बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है. इम्युनिटी रोगों से लड़ने के लिए हमारे अंदर मजबूती बनाये रखती है. खाने से लेकर खेलने, एक्सरसाइज़ करने तक को शामिल कर इसे बढ़ा सकते हैं.

इम्युनिटी करें मजबूत
इम्युनिटी करें मजबूत
author img

By

Published : May 20, 2021, 9:33 AM IST

वाराणसीः देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है. तेजी के साथ लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. यूपी का वाराणसी शहर भी कोरोना की मार से हलकान हैं. ऐसे में डॉक्टर लोगों को लगातार कोरोना से बचाव के तरीके और दवा बता रहे हैं. कोरोना से खुद के साथ घर-परिवार के हर सदस्य को सुरक्षित बनाने का इस वक्त सबसे बड़ा मंत्र है कि शरीर की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखा जाए. इम्युनिटी स्ट्रांग बनाने को लेकर एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा के वरिष्ठ परामर्शदाता एवं चेस्ट फिजीशियन डॉ. आरके शर्मा ने कुछ जानकारियां सांझा की.

इम्युनिटी ही एक ऐसा हथियार है, जो किसी भी खतरे के प्रति ढाल बनकर सामने खड़ा हो जाता है. कोरोना को नजदीक तक पहुंचने ही नहीं देता. अगर इम्युनिटी मजबूत होगी, तो व्यक्ति जरूर स्वस्थ रहेगा. डॉ. शर्मा ने बताया कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है. इम्युनिटी रोगों से लड़ने के लिए हमारे अंदर मजबूती बनाये रखती है. खाने से लेकर खेलने, एक्सरसाइज़ करने तक को शामिल कर इसे बढ़ा सकते हैं.

पढ़ें- अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी


खाने में फाइबर पर हो फोकस

डॉ. शर्मा ने बताया कि क्या खाएं और क्या न खाएं, अगर हमने इसका पूरा ध्यान रख लिया तो हम अपनी इम्युनिटी बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए सभी लोगों को फाइबर यानी रेशेयुक्त भोजन, फल, सब्जियां आदि खाने पर ध्यान देना चाहिए. फैट यानी वसा वाले भोज्य पदार्थ खाना बंद करना होगा. बेशक गर्मी के दिन हैं, लेकिन कोल्ड ड्रिंक और ठंडी चीजों को खाने से बचना होगा. फलों के जूस पीने के बजाय फल काटकर खाने पर ध्यान दें, जिससे फाइबर ज्यादा मिलेगा. उन्होंने बताया कि क्रीम को छोड़कर वेज सैंडविच और पनीर सैंडविच खा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि शाम को ड्राईफ्रूट्स लिए जा सकते हैं, जिससे स्वाद भी आयेगा और पेट भी भरेगा. इसके साथ ही बच्चों-किशोरों को आयरन, विटामिन-डी और कैल्शियम की जरूरत ज्यादा होती है. इसके लिए उन्हें दूध, दही, पनीर इत्यादि को भी खाने में शामिल करने की आवश्यकता है. सभी लोग अंकुरित अनाज यानी स्प्राउट्स ले सकते हैं. स्प्राउट्स को सैंडविच के साथ या पराठे में भरकर भी खा सकते हैं. इसके अलावा स्टीम फूड अर्थात बिना घी-तेल की बनी चीजें बच्चों और किशोरों के लिए बेहतर हैं.

चाय से बनाएं दूरी, जंक फूड को न दें तवज्जो

डॉ. शर्मा ने बताया कि इम्युनिटी बनाये रखने के लिए बाहर का खाना बिलकुल न खाएं. अपने खाने में ज्वार, बाजरा जैसे अनाज को शामिल करें. सुबह उठकर गुनगुना पानी लें. एक बार में ज्यादा खाना लेने और छोड़ देने के बजाय नियमित अंतराल पर थोड़ा–थोड़ा खाएं. प्रतिदिन एक्सरसाइज करें. नाश्ते में नट्स, बीज और दलिया शामिल करें. चाय बिलकुल न पिएं क्यों कि इससे एसिडिटी बढ़ सकती है. इसके अलावा दूध और अंडा जरूर लें. नाश्ते और खाने के बीच फल और स्प्राउट्स तथा शाम को जूस लें. रात का भोजन आठ बजे तक कर लें. सोते वक्त हल्दी डालकर दूध लें. टीवी देखते हुये खाना न खाएं. जंक फूड बिलकुल न लें, यह मानसिक विकास रोकता है और वजन बढ़ाता है.

पढ़ें- एक क्लिक में जानें सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति

नियमित दिनचर्या है जरूरी

डॉ. शर्मा ने बताया कि अच्छी इम्युनिटी के लिए खान-पान में पर्याप्त मैक्रो-न्यूट्रिएंट्स और सूक्ष्म पोषक तत्वों की जरूरत होती है. दाल प्रोटीन का मुख्य स्रोत होता है. हरी पत्तेदार सब्जियां कोलेस्ट्रॉल कम करती हैं. इनमें विटामिन बी भी होता है, जो शरीर की ऊर्जा को बनाए रखता है. इसके साथ ही प्रोटीन से जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती. बेहतर इम्युनिटी के लिए तय दिनचर्या होनी चाहिए. पढ़ने, खाने, खेलने व सोने का समय तय करें. थोड़ा व्यायाम और अच्छी नींद खुश रहने के लिए आवश्यक है. इससे सभी लोग स्वस्थ रहेंगे.

वाराणसीः देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है. तेजी के साथ लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. यूपी का वाराणसी शहर भी कोरोना की मार से हलकान हैं. ऐसे में डॉक्टर लोगों को लगातार कोरोना से बचाव के तरीके और दवा बता रहे हैं. कोरोना से खुद के साथ घर-परिवार के हर सदस्य को सुरक्षित बनाने का इस वक्त सबसे बड़ा मंत्र है कि शरीर की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखा जाए. इम्युनिटी स्ट्रांग बनाने को लेकर एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा के वरिष्ठ परामर्शदाता एवं चेस्ट फिजीशियन डॉ. आरके शर्मा ने कुछ जानकारियां सांझा की.

इम्युनिटी ही एक ऐसा हथियार है, जो किसी भी खतरे के प्रति ढाल बनकर सामने खड़ा हो जाता है. कोरोना को नजदीक तक पहुंचने ही नहीं देता. अगर इम्युनिटी मजबूत होगी, तो व्यक्ति जरूर स्वस्थ रहेगा. डॉ. शर्मा ने बताया कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है. इम्युनिटी रोगों से लड़ने के लिए हमारे अंदर मजबूती बनाये रखती है. खाने से लेकर खेलने, एक्सरसाइज़ करने तक को शामिल कर इसे बढ़ा सकते हैं.

पढ़ें- अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी


खाने में फाइबर पर हो फोकस

डॉ. शर्मा ने बताया कि क्या खाएं और क्या न खाएं, अगर हमने इसका पूरा ध्यान रख लिया तो हम अपनी इम्युनिटी बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए सभी लोगों को फाइबर यानी रेशेयुक्त भोजन, फल, सब्जियां आदि खाने पर ध्यान देना चाहिए. फैट यानी वसा वाले भोज्य पदार्थ खाना बंद करना होगा. बेशक गर्मी के दिन हैं, लेकिन कोल्ड ड्रिंक और ठंडी चीजों को खाने से बचना होगा. फलों के जूस पीने के बजाय फल काटकर खाने पर ध्यान दें, जिससे फाइबर ज्यादा मिलेगा. उन्होंने बताया कि क्रीम को छोड़कर वेज सैंडविच और पनीर सैंडविच खा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि शाम को ड्राईफ्रूट्स लिए जा सकते हैं, जिससे स्वाद भी आयेगा और पेट भी भरेगा. इसके साथ ही बच्चों-किशोरों को आयरन, विटामिन-डी और कैल्शियम की जरूरत ज्यादा होती है. इसके लिए उन्हें दूध, दही, पनीर इत्यादि को भी खाने में शामिल करने की आवश्यकता है. सभी लोग अंकुरित अनाज यानी स्प्राउट्स ले सकते हैं. स्प्राउट्स को सैंडविच के साथ या पराठे में भरकर भी खा सकते हैं. इसके अलावा स्टीम फूड अर्थात बिना घी-तेल की बनी चीजें बच्चों और किशोरों के लिए बेहतर हैं.

चाय से बनाएं दूरी, जंक फूड को न दें तवज्जो

डॉ. शर्मा ने बताया कि इम्युनिटी बनाये रखने के लिए बाहर का खाना बिलकुल न खाएं. अपने खाने में ज्वार, बाजरा जैसे अनाज को शामिल करें. सुबह उठकर गुनगुना पानी लें. एक बार में ज्यादा खाना लेने और छोड़ देने के बजाय नियमित अंतराल पर थोड़ा–थोड़ा खाएं. प्रतिदिन एक्सरसाइज करें. नाश्ते में नट्स, बीज और दलिया शामिल करें. चाय बिलकुल न पिएं क्यों कि इससे एसिडिटी बढ़ सकती है. इसके अलावा दूध और अंडा जरूर लें. नाश्ते और खाने के बीच फल और स्प्राउट्स तथा शाम को जूस लें. रात का भोजन आठ बजे तक कर लें. सोते वक्त हल्दी डालकर दूध लें. टीवी देखते हुये खाना न खाएं. जंक फूड बिलकुल न लें, यह मानसिक विकास रोकता है और वजन बढ़ाता है.

पढ़ें- एक क्लिक में जानें सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति

नियमित दिनचर्या है जरूरी

डॉ. शर्मा ने बताया कि अच्छी इम्युनिटी के लिए खान-पान में पर्याप्त मैक्रो-न्यूट्रिएंट्स और सूक्ष्म पोषक तत्वों की जरूरत होती है. दाल प्रोटीन का मुख्य स्रोत होता है. हरी पत्तेदार सब्जियां कोलेस्ट्रॉल कम करती हैं. इनमें विटामिन बी भी होता है, जो शरीर की ऊर्जा को बनाए रखता है. इसके साथ ही प्रोटीन से जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती. बेहतर इम्युनिटी के लिए तय दिनचर्या होनी चाहिए. पढ़ने, खाने, खेलने व सोने का समय तय करें. थोड़ा व्यायाम और अच्छी नींद खुश रहने के लिए आवश्यक है. इससे सभी लोग स्वस्थ रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.