ETV Bharat / state

वाराणसी जिलाधिकारी ने चौपाल में कइयों को लगाई फटकार

वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के सुईलरा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार देर शाम प्राइमरी पाठशाला पर ग्रामीणों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर चौपाल लगाई. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता तथा लोगों को व्यवहार में बदलाव लाने की बात कही. इस दौरान डीएम ने रोजगार सेवक, सफाई कर्मी और ब्लॉक मिशन मैनेजर की कमियों को लेकर उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई.

जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल.
जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:14 PM IST

वाराणसी : वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के सुईलरा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार देर शाम प्राइमरी पाठशाला पर ग्रामीणों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर चौपाल लगाई. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता तथा लोगों को व्यवहार में बदलाव लाने की बात कही. इस दौरान डीएम ने रोजगार सेवक, सफाई कर्मी और ब्लॉक मिशन मैनेजर की कमियों को लेकर उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई.

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त क्षेत्राधिकारी जगदीश सिंह ने सफाई कर्मी की शिकायत की. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी कभी गांव में नहीं आते हैं. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सफाई कर्मी को यह निर्देश दिया कि रोस्टर बनाकर गांव की सफाई की जाए. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्नवान किया कि आप सभी लोग शौचालयों में जाएं, ताकि गंदगी न फैले. स्वच्छता को लेकर मुनका देवी ने निवेदन किया कि सभी बस्तियों में गड्ढे खुदवा दिया जाएं और उस में कूड़ा डालने का मौका दिया जाए, ताकि गड्ढे में ही कूड़ा जला दिया जाए जिससे गांव में स्वच्छता बनी रहे.

एएनएम अनुराधा से उन्होंने गर्भवती महिलाओं के बारे में पूछा और प्रश्न किया कि डिलीवरी के समय गर्भवती महिला को अस्पताल कैसे पहुंचाई जाए. डीएम ने सेवादल सेवा पथिक जन निगरानी समिति के लोगों से कहा कि जो शौचालय में नहीं जाते उनको प्रेरित करें. खुद व्यवहार बदलें और गांव के लोगों का भी व्यवहार बदलने की कोशिश करें. निगरानी समिति के सभी सदस्यों से उन्होंने कहा कि वह घर-घर जाएं और स्वच्छता के विषय में लोगों से बात करें. खंड विकास अधिकारी से उन्होंने कहा कि शौचालय जो सही नहीं है उसे अभियान चलाकर दुरुस्त कराया जाए. साथ ही डीएम ने निगरानी समिति के लोगों से कहा की गांव के जो लोग शौचालय में नहीं जा रहे हो, अभियान चलाकर उनको जागरूक किया जाए. इसके बाद भी अगर नहीं मानते हैं तो गांव में उनका फोटो लगाया जाए और फूल देकर उनका स्वागत किया जाए. इसके अलावा डीएम ने सेवा पथिक प्रियंका देवी से शिक्षा के विषय में भी जानकारी प्राप्त की.

जन चौपाल में राजस्व विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. डीएम ने एडीओ कृषि को हिदायत देते हुए कहा क्षेत्र के किसानों को जागरूक करें कि कोई भी किसान खेतों में पुवाल न जलाएं. वहीं जो नहीं मानता है उसके खिलाफ कार्रवाई करने का कपसेठी थाना प्रभारी को निर्देश दिए. इस दौरान वाराणासी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा गांव कि शक्ति गांव के लोगों में है. जब तक लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक गांव मॉडल गांव नहीं बन सकता है.

वाराणसी : वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के सुईलरा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार देर शाम प्राइमरी पाठशाला पर ग्रामीणों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर चौपाल लगाई. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता तथा लोगों को व्यवहार में बदलाव लाने की बात कही. इस दौरान डीएम ने रोजगार सेवक, सफाई कर्मी और ब्लॉक मिशन मैनेजर की कमियों को लेकर उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई.

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त क्षेत्राधिकारी जगदीश सिंह ने सफाई कर्मी की शिकायत की. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी कभी गांव में नहीं आते हैं. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सफाई कर्मी को यह निर्देश दिया कि रोस्टर बनाकर गांव की सफाई की जाए. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्नवान किया कि आप सभी लोग शौचालयों में जाएं, ताकि गंदगी न फैले. स्वच्छता को लेकर मुनका देवी ने निवेदन किया कि सभी बस्तियों में गड्ढे खुदवा दिया जाएं और उस में कूड़ा डालने का मौका दिया जाए, ताकि गड्ढे में ही कूड़ा जला दिया जाए जिससे गांव में स्वच्छता बनी रहे.

एएनएम अनुराधा से उन्होंने गर्भवती महिलाओं के बारे में पूछा और प्रश्न किया कि डिलीवरी के समय गर्भवती महिला को अस्पताल कैसे पहुंचाई जाए. डीएम ने सेवादल सेवा पथिक जन निगरानी समिति के लोगों से कहा कि जो शौचालय में नहीं जाते उनको प्रेरित करें. खुद व्यवहार बदलें और गांव के लोगों का भी व्यवहार बदलने की कोशिश करें. निगरानी समिति के सभी सदस्यों से उन्होंने कहा कि वह घर-घर जाएं और स्वच्छता के विषय में लोगों से बात करें. खंड विकास अधिकारी से उन्होंने कहा कि शौचालय जो सही नहीं है उसे अभियान चलाकर दुरुस्त कराया जाए. साथ ही डीएम ने निगरानी समिति के लोगों से कहा की गांव के जो लोग शौचालय में नहीं जा रहे हो, अभियान चलाकर उनको जागरूक किया जाए. इसके बाद भी अगर नहीं मानते हैं तो गांव में उनका फोटो लगाया जाए और फूल देकर उनका स्वागत किया जाए. इसके अलावा डीएम ने सेवा पथिक प्रियंका देवी से शिक्षा के विषय में भी जानकारी प्राप्त की.

जन चौपाल में राजस्व विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. डीएम ने एडीओ कृषि को हिदायत देते हुए कहा क्षेत्र के किसानों को जागरूक करें कि कोई भी किसान खेतों में पुवाल न जलाएं. वहीं जो नहीं मानता है उसके खिलाफ कार्रवाई करने का कपसेठी थाना प्रभारी को निर्देश दिए. इस दौरान वाराणासी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा गांव कि शक्ति गांव के लोगों में है. जब तक लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक गांव मॉडल गांव नहीं बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.