वाराणसी: जिले में शनिवार को डीएम ने कैंप कार्यालय के सभागार में धान क्रय क्रदों की समीक्षा की. इस दौरान लक्ष्य से कम खरीदारी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र में लापरवाही न बरती जाए. निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि रोजाना हर क्रय केंद्र पर 30 टन से कम की खरीद नहीं होनी चाहिए.
डीएम कौशल राज शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित क्रय केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों को धान की बिक्री में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.