ETV Bharat / state

वाराणसीः संकट मोचन दरबार में देर रात परिवार संग पहुंचे डीएम, लिया तैयारियों का जायजा - संकट मोचन मंदिर

वाराणसी में स्थित संकट मोचन मंदिर रविवार सुबह से आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके पूर्व शनिवार शाम डीएम कौशल राज शर्मा परिवार समेत मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और कोरोना के तहत हुई व्यवस्था का जायजा लिया.

दर्शन करते डीएम
दर्शन करते डीएम
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:39 AM IST

वाराणसी: लॉकडाउन में बंद हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर 183 दिन बाद रविवार की सुबह फिर से खोला जा रहा है. इसकी घोषणा के बाद बनारस के लोग बेहद खुश हैं. इस बीच शनिवार की देर रात जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंदिर में हुई तैयारियों का जायजा लेने अपने परिवार के साथ पहुंचे और संकट मोचन के दर्शन किए.

जायजा लेते डीएम.
जायजा लेते डीएम.

20 मार्च से काशी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई मंदिर लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिए गए थे. इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर भी महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र के फैसले के बाद बंद हो गया था. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिर खुल गए, लेकिन अब तक संकट मोचन मंदिर के पट भक्तों के लिए नहीं खुले थे.

महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र के साथ.
महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र के साथ.

यह भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 28 सितंबर को होगी सुनवाई

रविवार की सुबह से पूरे दिन में लगभग 9 घंटे के लिए मंदिर खोलने का फैसला महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने किया है. इसके बाद शनिवार की देर रात जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. दर्शन पूजन के बाद उन्होंने मंदिर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत की गई तैयारियों का जायजा भी लिया.

वाराणसी: लॉकडाउन में बंद हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर 183 दिन बाद रविवार की सुबह फिर से खोला जा रहा है. इसकी घोषणा के बाद बनारस के लोग बेहद खुश हैं. इस बीच शनिवार की देर रात जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंदिर में हुई तैयारियों का जायजा लेने अपने परिवार के साथ पहुंचे और संकट मोचन के दर्शन किए.

जायजा लेते डीएम.
जायजा लेते डीएम.

20 मार्च से काशी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई मंदिर लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिए गए थे. इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर भी महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र के फैसले के बाद बंद हो गया था. हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिर खुल गए, लेकिन अब तक संकट मोचन मंदिर के पट भक्तों के लिए नहीं खुले थे.

महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र के साथ.
महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र के साथ.

यह भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 28 सितंबर को होगी सुनवाई

रविवार की सुबह से पूरे दिन में लगभग 9 घंटे के लिए मंदिर खोलने का फैसला महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने किया है. इसके बाद शनिवार की देर रात जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. दर्शन पूजन के बाद उन्होंने मंदिर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत की गई तैयारियों का जायजा भी लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.