ETV Bharat / state

वाराणसी: प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार, डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश

वाराणसी जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के कराए जा रहे प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए.

प्रवासी श्रमिकों मिलेगा रोजगार
प्रवासी श्रमिकों मिलेगा रोजगार
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:36 PM IST

Updated : May 14, 2020, 12:26 AM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कैंप कार्यालय सभागार में कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने सभी को निर्देशित किया कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत व सूचीबद्ध श्रमिकों की सूची बनाकर कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करा दें, जिससे श्रमिकों को निर्माण कार्यों पर लगाया जा सके.

तीव्र गति से कार्य हों पूर्ण
जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि निर्माण कार्यों में अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देकर कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए. कुशल व अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता पड़ने पर इन प्रवासी श्रमिकों को कार्य के अनुसार ट्रेनिंग देकर कार्यों में लगाएं. सड़क निर्माण का कार्य 15 दिन में पूर्ण कर लिया जाए.

श्रमिकों को मिल सके रोजगार
जिलाधिकारी ने बताया कि एनएचएआई की समीक्षा के दौरान तकनीकी प्रबंधक एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि वाराणसी-गाजीपुर, वाराणसी-सुल्तानपुर मार्ग के कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं. साथ ही रिंग रोड का कार्य भी कराने हेतु नजदीकी ग्रामों से श्रमिकों की व्यवस्था करने के लिए ठेकेदारों को निर्देशित करें, जिससे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिल सके.

जल्द प्रारंभ होगा कार्य
गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया गया कि रामनगर एवं रमना में एसटीपी एवं दीनापुर में टैंक बनाने का कार्य शुरू है. पाईप उपलब्ध न होने की वजह से मछोदरी से राजघाट तिराहे तक ट्रैंक लाइन का कार्य प्रभावित है. इसके संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि से वार्ता कर पाइप मांगकर कार्य प्रारंभ होगा.

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कैंप कार्यालय सभागार में कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने सभी को निर्देशित किया कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत व सूचीबद्ध श्रमिकों की सूची बनाकर कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करा दें, जिससे श्रमिकों को निर्माण कार्यों पर लगाया जा सके.

तीव्र गति से कार्य हों पूर्ण
जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि निर्माण कार्यों में अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देकर कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए. कुशल व अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता पड़ने पर इन प्रवासी श्रमिकों को कार्य के अनुसार ट्रेनिंग देकर कार्यों में लगाएं. सड़क निर्माण का कार्य 15 दिन में पूर्ण कर लिया जाए.

श्रमिकों को मिल सके रोजगार
जिलाधिकारी ने बताया कि एनएचएआई की समीक्षा के दौरान तकनीकी प्रबंधक एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि वाराणसी-गाजीपुर, वाराणसी-सुल्तानपुर मार्ग के कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं. साथ ही रिंग रोड का कार्य भी कराने हेतु नजदीकी ग्रामों से श्रमिकों की व्यवस्था करने के लिए ठेकेदारों को निर्देशित करें, जिससे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिल सके.

जल्द प्रारंभ होगा कार्य
गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया गया कि रामनगर एवं रमना में एसटीपी एवं दीनापुर में टैंक बनाने का कार्य शुरू है. पाईप उपलब्ध न होने की वजह से मछोदरी से राजघाट तिराहे तक ट्रैंक लाइन का कार्य प्रभावित है. इसके संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि से वार्ता कर पाइप मांगकर कार्य प्रारंभ होगा.

Last Updated : May 14, 2020, 12:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.