ETV Bharat / state

वाराणसी: डीएम ने कोविड-19 को लेकर की बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 7:17 AM IST

वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को कोविड कमांड सेंटर में तैनात स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए.

डीएम की मीटिंग में शामिल हुए डॉक्टर्स व अधिकारी.
डीएम की मीटिंग में शामिल हुए डॉक्टर्स व अधिकारी.

वाराणसी: डीएम कौशल राज शर्मा ने जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को रात्रि में कोविड कमांड सेंटर में तैनात स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने सर्विलान्स टीमों द्वारा शहर की जनसंख्या के अनुपात में सर्दी, बुखार एवं खांसी, सांस लेने में तकलीफ एवं कोमोर्विड मरीजों तथा डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, कैंसर इत्यादि की खोजी गई संख्या पर गहरी नाराजगी जताई.

घर-घर जाकर संक्रमितों को खोजा जाए

बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि घर-घर संपर्क कर ऐसे रोगियों को खोजने की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए. इसके लिए आवश्यकतानुसार सर्विलान्स टीम के साथ-साथ टीम के सदस्यों की भी संख्या बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को ऐसे मरीजों को खोजने का अलग से लक्ष्य आवंटित किया जाए, ताकि इस विभाग के कार्यकर्ताओं का भी अलग से मूल्यांकन किया जा सके. डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि कोविड कमांड सेंटर में 20 और डाटा एंट्री ऑपरेटर रखे जाएं. विभिन्न विभागों में कार्यरत डाटा एंट्री ओपरेटरों की सेवाएं ली जाएं.

आज पत्रकारों के लिए कोविड-19 जांच की व्यवस्था

डीएम ने अपने निर्देशन में विशेष व्यवस्था के तहत 9 अगस्त रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, भेलूपुर और काशी विद्यापीठ में सुबह 10 बजे से प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों के लिए कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध कराई है. जहां मेडिकल टीम स्वयं उपस्थित रहेगी और पल्स ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन सेचूरेशन, थर्मल स्कैनिंग द्वारा बुखार की जांच की जाएगी और दवाएं भी दी जाएंगी.

डीएम ने सभी कार्यालयों के अध्यक्षों तथा व्यापार मंडलों को आगामी 10 अगस्त को अपने कर्मचारियों एवं सदस्यों की सूची देने को कहा. सूची के अनुसार उसी दिन कोविड कमांड सेंटर से आईवर्मेक्टिन दवा प्राप्त कर सभी को खिलाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

वाराणसी: डीएम कौशल राज शर्मा ने जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को रात्रि में कोविड कमांड सेंटर में तैनात स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने सर्विलान्स टीमों द्वारा शहर की जनसंख्या के अनुपात में सर्दी, बुखार एवं खांसी, सांस लेने में तकलीफ एवं कोमोर्विड मरीजों तथा डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, कैंसर इत्यादि की खोजी गई संख्या पर गहरी नाराजगी जताई.

घर-घर जाकर संक्रमितों को खोजा जाए

बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि घर-घर संपर्क कर ऐसे रोगियों को खोजने की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए. इसके लिए आवश्यकतानुसार सर्विलान्स टीम के साथ-साथ टीम के सदस्यों की भी संख्या बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को ऐसे मरीजों को खोजने का अलग से लक्ष्य आवंटित किया जाए, ताकि इस विभाग के कार्यकर्ताओं का भी अलग से मूल्यांकन किया जा सके. डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि कोविड कमांड सेंटर में 20 और डाटा एंट्री ऑपरेटर रखे जाएं. विभिन्न विभागों में कार्यरत डाटा एंट्री ओपरेटरों की सेवाएं ली जाएं.

आज पत्रकारों के लिए कोविड-19 जांच की व्यवस्था

डीएम ने अपने निर्देशन में विशेष व्यवस्था के तहत 9 अगस्त रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, भेलूपुर और काशी विद्यापीठ में सुबह 10 बजे से प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों के लिए कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध कराई है. जहां मेडिकल टीम स्वयं उपस्थित रहेगी और पल्स ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन सेचूरेशन, थर्मल स्कैनिंग द्वारा बुखार की जांच की जाएगी और दवाएं भी दी जाएंगी.

डीएम ने सभी कार्यालयों के अध्यक्षों तथा व्यापार मंडलों को आगामी 10 अगस्त को अपने कर्मचारियों एवं सदस्यों की सूची देने को कहा. सूची के अनुसार उसी दिन कोविड कमांड सेंटर से आईवर्मेक्टिन दवा प्राप्त कर सभी को खिलाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.