वाराणसी: सोमवार को पंचकोसी परिक्रमा की तृतीय पड़ाव रामेश्वर धाम पर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और कमिश्नर दीपक अग्रवाल के सपरिवार पहुंचे. यहां उन्होंने रुद्राभिषेक कर दर्शन पूजन किया. इस दौरान रामेश्वर गौशाला में स्वल्पाहार कर जनता से रूबरू हुए. वहीं जिलाधिकारी के सामने रामेश्वर गांव की आधा दर्जन महिलाओं ने ग्राम प्रधान रामेश्वर रामप्रसाद पर 20 हजार रुपये लेकर आवास देने का आरोप लगाया. साथ ही आज तक आवास अधूरे होने की जानकारी भी दी. जिस पर जिलाधिकारी ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि वह स्वयं इसकी जांच करेंगे और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं व्यापारियों ने रामेश्वर में सड़क किनारे लग रहे पिलर से रास्ते में अवरोध उत्पन्न होने की बात कहते हुए डीएम से पिलर न लगवाने का अनुरोध किया. शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि, बातचीत के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं रामेश्वर में धर्मशाला बैनामा के बाबत जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले की राजस्व विभाग से अभिलेख की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी कौशल राज ने कहा कि रामेश्वर महादेव धाम को पावन पथ के रूप में विकसित करना हमारा परम कर्तव्य है. जिसमें गिर रहे धर्मशालाओं, मंदिरों की सुरक्षा, जीर्णोद्धार, पेयजल, प्रकाश, सड़क मार्ग, सुंदरीकरण इत्यादि कार्यों का शासन को डीपीआर भेजा जाएगा.