वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डीरेका कर्माचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि पीएम मोदी ने डीएलडब्ल्यू के निगमकरण न किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन यहां एक बार फिर से डीएलडब्ल्यू के निगमीकरण की योजना बनाई जा रही है.
क्या है मामला
- डीएलएल्यू पीएम मोदी की पसंदीदा जगहों में से एक रही है.
- यही वजह है कि 2014 में चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने डीएलडब्ल्यू के निगमीकरण किए जाने की योजना को लागू करने से इनकार कर दिया था.
- वहीं एक बार फिर से डीएलडब्ल्यू के निगमीकरण या निजी करण का हल्ला तेज हो गया है.
- इसके बाद से अब कर्मचारी काम धंधा छोड़कर विरोध प्रदर्शन में जुट गए हैं.
- सभी कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं.
- कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही डीएलडब्लू को किसी प्राईवेट हाथों में देने की तैयारी कर रही है. इसका एक लेटर भी संस्थान को मिला है.