ETV Bharat / state

वाराणसी में दीपावली का उत्सव कल से, लाखों लोग माता अन्नपूर्णा की स्वर्ण मूर्ति के करेंगे दर्शन, रूट डायवर्जन

धनतेरस पर माता अन्नपूर्णा की स्वर्ण मूर्ति के दर्शन (Darshan of Golden Idol of Mata Annapurna) के लिए देश भर से लोग वाराणसी पहुंचते हैं. शुक्रवार को भी लाखों लोग माता के दर्शन करने आएंगे. इस दौरान शहर में रूट डायवर्जन (Route Diversion in Varanasi) किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 5:30 PM IST

वाराणसी: काशी में दीपावली के त्योहार का उत्सव कल से शुरू हो जाएगा. हर वर्ष वाराणसी में धनतेरस के मौके पर माता अन्नपूर्णा की स्वर्ण मूर्ति के दर्शन सिर्फ गिने-चुने दिनों के लिए ही खोले जाते हैं. साल में एक बार होने वाले दर्शन के लिए सिर्फ वाराणसी ही नहीं, बल्कि देश के हर हिस्से से लोगों की भीड़ बनारस पहुंचती है. इस बार लगभग 5 दिन के इस कार्यक्रम में 6 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. इसे लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है. आप भी अगर माता अन्नपूर्णा की स्वर्ण मूर्ति के दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. क्योंकि शहर में रूट डायवर्जन लागू होगा और मंदिर जाने के लिए कुछ रास्तों को ही फाइनल किया गया है. जहां से आपको मंदिर में प्रवेश मिलेगा.

माता अन्नपूर्णा मंदिर और मठ के मैनेजर काशी मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह मंदिर में भक्तों के लिए अस्थाई सीढ़ियों का प्रबंध किया जा रहा है. धनतेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां से निगरानी लगातार की जाएगी. भक्तों को माता अन्नपूर्णा में मंदिर के प्रवेश मार्ग के लिए गेट नंबर 1 को फाइनल किया गया है. पूर्व में भी गेट नंबर 1 से ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता था.

वाराणसी में गश्त करते पुलिस अधिकारी
वाराणसी में गश्त करते पुलिस अधिकारी

परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. महंत शंकर पुरी का कहना है कि 10 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अन्नपूर्णा माता के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन भक्तों को होंगे और पहले दिन भक्तों को खजाने का वितरण भी किया जाएगा. महंत शंकर पुरी का कहना है कि भक्तों को बांस फाटक से होते हुए गेट नंबर एक ढूंढीराज प्रवेश बिंदु से मुख्य द्वार मंदिर अन्नपूर्णा माता के दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा और भक्त दर्शन करने के पश्चात कालिका गली होकर निकलेंगे.

आज से लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन

कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप रहेगा. दो पहिया वाहनों का संचालन होगा. इस प्रकार यह मार्ग त्योहारों के अवसर पर एकल दिशा मार्ग के रूप में प्रयोग होगा. बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, पियरी चौकी, कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे. किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नही जाएंगे.

यातायात दबाव को देखते हुए बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों को भी बेनिया से रामापुरा की तरफ जाना नहीं होगा. इन्हें बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. पूर्व की भाति मैदागिन रोक और गोदौलिया चौराहा के मध्य ऑटो एवं पैडल रिक्शा चालन नहीं होगा. इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया जाएगा और टाउन हॉल पार्किंग व मजदा पार्किंग में पार्क होगे.

गुरुबाग की तरफ से आने वाले ऑटो को गुरुबाग से दाहिने मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जाना होगा. भेलूपुर से रेवडी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ऑटो और टोटो डॉ विपिन बिहारी इण्टर कालेज से आगे जाना नही होगा. भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्राडवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा. जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाना नहीं होगा. अस्सी चौराहा और नगवा चौराहा से रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को भी नियंत्रित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन समेत 14 प्रस्ताव मंजूर

यह भी पढ़ें: अयोध्या में 25000 वांलटियर सजा रहे 21 लाख दीपकः दीपोत्सव में दिखेगी राम मंदिर की झलक

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में लाइट एंड साउंड शो का मंत्री पीयूष गोयल ने देखा नजारा

वाराणसी: काशी में दीपावली के त्योहार का उत्सव कल से शुरू हो जाएगा. हर वर्ष वाराणसी में धनतेरस के मौके पर माता अन्नपूर्णा की स्वर्ण मूर्ति के दर्शन सिर्फ गिने-चुने दिनों के लिए ही खोले जाते हैं. साल में एक बार होने वाले दर्शन के लिए सिर्फ वाराणसी ही नहीं, बल्कि देश के हर हिस्से से लोगों की भीड़ बनारस पहुंचती है. इस बार लगभग 5 दिन के इस कार्यक्रम में 6 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. इसे लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है. आप भी अगर माता अन्नपूर्णा की स्वर्ण मूर्ति के दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. क्योंकि शहर में रूट डायवर्जन लागू होगा और मंदिर जाने के लिए कुछ रास्तों को ही फाइनल किया गया है. जहां से आपको मंदिर में प्रवेश मिलेगा.

माता अन्नपूर्णा मंदिर और मठ के मैनेजर काशी मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह मंदिर में भक्तों के लिए अस्थाई सीढ़ियों का प्रबंध किया जा रहा है. धनतेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां से निगरानी लगातार की जाएगी. भक्तों को माता अन्नपूर्णा में मंदिर के प्रवेश मार्ग के लिए गेट नंबर 1 को फाइनल किया गया है. पूर्व में भी गेट नंबर 1 से ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता था.

वाराणसी में गश्त करते पुलिस अधिकारी
वाराणसी में गश्त करते पुलिस अधिकारी

परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. महंत शंकर पुरी का कहना है कि 10 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अन्नपूर्णा माता के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन भक्तों को होंगे और पहले दिन भक्तों को खजाने का वितरण भी किया जाएगा. महंत शंकर पुरी का कहना है कि भक्तों को बांस फाटक से होते हुए गेट नंबर एक ढूंढीराज प्रवेश बिंदु से मुख्य द्वार मंदिर अन्नपूर्णा माता के दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा और भक्त दर्शन करने के पश्चात कालिका गली होकर निकलेंगे.

आज से लागू हो जाएगा रूट डायवर्जन

कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप रहेगा. दो पहिया वाहनों का संचालन होगा. इस प्रकार यह मार्ग त्योहारों के अवसर पर एकल दिशा मार्ग के रूप में प्रयोग होगा. बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, पियरी चौकी, कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे. किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नही जाएंगे.

यातायात दबाव को देखते हुए बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों को भी बेनिया से रामापुरा की तरफ जाना नहीं होगा. इन्हें बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. पूर्व की भाति मैदागिन रोक और गोदौलिया चौराहा के मध्य ऑटो एवं पैडल रिक्शा चालन नहीं होगा. इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया जाएगा और टाउन हॉल पार्किंग व मजदा पार्किंग में पार्क होगे.

गुरुबाग की तरफ से आने वाले ऑटो को गुरुबाग से दाहिने मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जाना होगा. भेलूपुर से रेवडी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ऑटो और टोटो डॉ विपिन बिहारी इण्टर कालेज से आगे जाना नही होगा. भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्राडवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा. जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाना नहीं होगा. अस्सी चौराहा और नगवा चौराहा से रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को भी नियंत्रित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन समेत 14 प्रस्ताव मंजूर

यह भी पढ़ें: अयोध्या में 25000 वांलटियर सजा रहे 21 लाख दीपकः दीपोत्सव में दिखेगी राम मंदिर की झलक

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में लाइट एंड साउंड शो का मंत्री पीयूष गोयल ने देखा नजारा

Last Updated : Nov 9, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.