कानपुर: उन महिलाओं और युवतियों के लिए प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय की ओर से राहतभरी खबर आई है, जो अभी तक रोजगार की तलाश में थीं. विभाग की ओर से पहली बार कानपुर में पिंक रोजगार मेला लगाया जा रहा है. रोजगार मेले की खास बात यह है, इसमें केवल महिलाओं को ही प्रतिभाग करने का मौका दिया जा रहा है.
प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय व महिला महाविद्यालय (पीजी) की ओर से 27 अक्टूबर को कानपुर के किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय में मेला संचालित होगा, जिसमें कुल 632 पदों पर महिलाओं को नौकरियां दी जाएंगी. मेले में 10 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. यह जानकारी सहायक सेवायोजन अधिकारी उज्ज्वल सिंह ने दी है.
18 से 50 साल तक की महिलाएं ले सकतीं हैं हिस्सा: प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय के अफसरों ने बताया, पिंक रोजगार मेला में 18 से 50 साल तक की महिलाएं प्रतिभाग कर सकेंगी. मेले में उन्हें न्यूनतम आठ हजार रुपये से लेकर अधिकतम 26 हजार रुपये तक की नौकरियां मिल सकेंगी. इसके साथ ही अगर पदों को देखें, तो ये नौकरियां- कंप्यूटर ऑपरेटर, लाइन ऑपरेटर, आईटी एक्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, बैक ऑफिस, रिक्रूटमेंट एक्जीक्यूटिव, टेक्निकल ऑपरेटर, एचआर एक्जीक्यूटिव, रिक्रूटमेंट आफिस समेत अन्य पदों के लिए होंगी.
रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य: जो महिलाएं या छात्राएं पिंक रोजगार मेला में प्रतिभाग करेंगी, उन्हें रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा. प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय के अफसरों ने बताया कि पंजीकरण के बाद प्रतिभागी का पूरा डाटा विभाग के पास सुरक्षित रहेगा. ऐसे में जब प्रतिभागी रोजगार मेला में शामिल होगा, तो उसके डाटा के आधार पर कंपनी के प्रतिनिधि उनका चयन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज में 7188 चालकों की होगी भर्ती, इस दिन लगेगा रोजगार मेला, ये है योग्यता