ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की तारीफ, जानिए स्वच्छता में किस तरह योगदान दे रही यह टीम

Ploggers Group Kanpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट से प्रभावित होकर डॉ. संजीवनी शर्मा ने स्वच्छता अभियान की राह पकड़ी.

स्वच्छता अभियान चलाते प्लॉगर्स ग्रुप के सदस्य.
स्वच्छता अभियान चलाते प्लॉगर्स ग्रुप के सदस्य. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कानपुर : देश में स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से प्रभावित होकर कानपुर की दंत चिकित्सक डॉ. संजीवनी शर्मा ने एक मुहिम शुरू की. प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में डॉ. संजीवनी शर्मा और उनकी टीम की सराहना की. डॉ. संजीवनी शर्मा और उनकी प्लॉगर्स ग्रुप की टीम कई वर्षों से गंगा घाटों को स्वच्छ रखने के लिए मुहिम चला रही है.

अभियान की जानकारी देतीं कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. संजीवनी शर्मा. (Video Credit : ETV Bharat)

जानें कब हुई इस ग्रुप की शुरुआत : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान "कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप" की संस्थापक-अध्यक्ष और पेशे से दंत चिकित्सक डॉ. संजीवनी शर्मा ने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेटमेंट देखा. इसमें प्रधानमंत्री केरल के समुद्र तट पर सुबह की सैर को प्लॉगिंग से जोड़ते हुए जॉगिंग करने के दौरान कूड़े को उठाया. यह देख बेहद खुशी हुई और कुछ इसी तरह का अभियान शुरू करने का ख्याल आया. इसके बाद कानपुर के गंगा घाटों को स्वच्छ रखने की पहल शुरू करनी की सोची. इसी संकल्प के साथ 6 मार्च 2021 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. यह देख लोग भी जुड़ने लगे और ग्रुप बड़ा हो गया. इसके बाद सफाई अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया.

काफी समय से टीम चला रही स्वच्छता अभियान.
काफी समय से टीम चला रही स्वच्छता अभियान. (Photo Credit; ETV Bharat)

गंगा घाटों पर सफाई अभियान : डॉ. संजीवनी शर्मा के अनुसार उनके ग्रुप से जुड़े हुए सभी सदस्य प्रत्येक रविवार को शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर पहुंच कर सफाई अभियान चलाते हैं. इसमें कई वालिंटियर के रूप में आम लोगों के अलावा हर क्लास के लोग शामिल होते हैं. कुछ समय पहले तक हमारे ग्रुप में 30 से 40 लोग थे, लेकिन अब यह संख्या हजारों में है. इनमें बच्चे, नौजवान, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा समूह भी जुड़ा है जो प्लास्टिक रीसाइक्लिंग में सहयोग करता है.

पीएम मोदी ने की ग्रुप की प्रशंसा : रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 116वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ग्रुप के कार्यो की सराहना की. उन्होंने इस ग्रुप का नाम लेते हुए कहा कि उनकी इस मुहिम से शहर तो साफ हो ही रहा है. साथ ही वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी इस ग्रुप के लोग बेहद अच्छा काम कर रहे हैं. इस ग्रुप से जुड़े लोगों के द्वारा समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अगर ऐसे ही हर शहर में लोग जागरूक हो जाएं तो एक दिन ऐसा आएगा जब देश स्वच्छ भारत में बदल जाएगा. डॉ.संजीवनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई इस ग्रुप की सराहना के बाद से उन्हें बेहद खुशी है और काफी गर्व भी महसूस हो रहा है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं से NCC से जुड़ने की अपील की

यह भी पढ़ें : एनिमेशन की दुनिया में भारत की नई क्रांति: पीएम मोदी

कानपुर : देश में स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से प्रभावित होकर कानपुर की दंत चिकित्सक डॉ. संजीवनी शर्मा ने एक मुहिम शुरू की. प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में डॉ. संजीवनी शर्मा और उनकी टीम की सराहना की. डॉ. संजीवनी शर्मा और उनकी प्लॉगर्स ग्रुप की टीम कई वर्षों से गंगा घाटों को स्वच्छ रखने के लिए मुहिम चला रही है.

अभियान की जानकारी देतीं कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. संजीवनी शर्मा. (Video Credit : ETV Bharat)

जानें कब हुई इस ग्रुप की शुरुआत : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान "कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप" की संस्थापक-अध्यक्ष और पेशे से दंत चिकित्सक डॉ. संजीवनी शर्मा ने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेटमेंट देखा. इसमें प्रधानमंत्री केरल के समुद्र तट पर सुबह की सैर को प्लॉगिंग से जोड़ते हुए जॉगिंग करने के दौरान कूड़े को उठाया. यह देख बेहद खुशी हुई और कुछ इसी तरह का अभियान शुरू करने का ख्याल आया. इसके बाद कानपुर के गंगा घाटों को स्वच्छ रखने की पहल शुरू करनी की सोची. इसी संकल्प के साथ 6 मार्च 2021 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. यह देख लोग भी जुड़ने लगे और ग्रुप बड़ा हो गया. इसके बाद सफाई अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया.

काफी समय से टीम चला रही स्वच्छता अभियान.
काफी समय से टीम चला रही स्वच्छता अभियान. (Photo Credit; ETV Bharat)

गंगा घाटों पर सफाई अभियान : डॉ. संजीवनी शर्मा के अनुसार उनके ग्रुप से जुड़े हुए सभी सदस्य प्रत्येक रविवार को शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर पहुंच कर सफाई अभियान चलाते हैं. इसमें कई वालिंटियर के रूप में आम लोगों के अलावा हर क्लास के लोग शामिल होते हैं. कुछ समय पहले तक हमारे ग्रुप में 30 से 40 लोग थे, लेकिन अब यह संख्या हजारों में है. इनमें बच्चे, नौजवान, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा समूह भी जुड़ा है जो प्लास्टिक रीसाइक्लिंग में सहयोग करता है.

पीएम मोदी ने की ग्रुप की प्रशंसा : रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 116वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ग्रुप के कार्यो की सराहना की. उन्होंने इस ग्रुप का नाम लेते हुए कहा कि उनकी इस मुहिम से शहर तो साफ हो ही रहा है. साथ ही वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी इस ग्रुप के लोग बेहद अच्छा काम कर रहे हैं. इस ग्रुप से जुड़े लोगों के द्वारा समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अगर ऐसे ही हर शहर में लोग जागरूक हो जाएं तो एक दिन ऐसा आएगा जब देश स्वच्छ भारत में बदल जाएगा. डॉ.संजीवनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई इस ग्रुप की सराहना के बाद से उन्हें बेहद खुशी है और काफी गर्व भी महसूस हो रहा है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं से NCC से जुड़ने की अपील की

यह भी पढ़ें : एनिमेशन की दुनिया में भारत की नई क्रांति: पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.