ETV Bharat / state

योजनाओं के लाभ के लिए अब दिव्यांगों को नहीं होना होगा परेशान, शुरू हुई नई मुहिम - handicap certificate

दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वाराणसी में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाने वाला है. 10 जून से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में दिव्यांगजनों को उनसे संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ छूटे हुए दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाये जायेंगे.

etv bharat
दिव्यांग शिविर
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:07 PM IST

वाराणसीः दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वाराणसी में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाने वाला है. यह एक मेगा शिविर होगा, जहां पर दिव्यांग जनों का कार्ड बनाने के साथ ही उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. यह मेगा शिविर 10 जून से शुरु हो रहा है. 10 जून से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में दिव्यांगजनों को उनसे संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ छूटे हुए दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाये जायेंगे.

दिव्यांगजनों के लिए 10 जून से लगेगा विशेष शिविर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है. इनमें दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, शल्य चिकित्सा समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं. बता दें, कि जानकारी के अभाव में अथवा दिव्यांग प्रमाणपत्र न बनवाने के कारण अभी भी काफी संख्यां में दिव्यांग इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं.

सभी दिव्यांगजनों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं. यह शिविर 10 जून से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में दिव्यांगजनों को उनसे सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ प्रमाणपत्र बनवाने से छूटे हुए दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाये जायेंगे.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय दिव्यांग स्कूलों को मिलेगा थीम पार्क का तोहफा

इन स्थानों पर लगेगा शिविर

सीएमओ ने बताया कि दस जून को पहला शिविर आराजी लाइन विकास खण्ड परिसर में लगेगा. इसके बाद 15 जून को सेवापुरी विकासखण्ड के ब्लाक संसाधन केन्द्र परिसर में, 18 जून को पिण्डरा विकास खण्ड परिसर में, 22 जून को बड़ागांव विकास खण्ड परिसर में 25 जून को चोलापुर विकास खण्ड परिसर में, 29 जून को चिरईगांव विकासखण्ड परिसर व दो जुलाई को हरहुआ विकासखण्ड परिसर में, छह जुलाई को काशी विद्यापीठ विकास खण्ड परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह शहरी क्षेत्र में आठ जुलाई को पं. दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर, 13 जुलाई को अपर प्राइमरी स्कूल दुर्गाकुण्ड व 16 जुलाई को रामनगर में रामनगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित होगा.

यहां भी बनते हैं दिव्यांग प्रमाणपत्र

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ उनके प्रमाणपत्र भी बनाये जाएंगे. जिन्होंने अभी तक अपना प्रमाणपत्र नहीं बनवाया है. प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऐसे दिव्यांगजनों ने यदि पहले से आवेदन नहीं किया है तो वह अपना आधार कार्ड लेकर जन सुविधा केन्द्र के सहयोग से अपना ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. www.swavlambancard.gov.in पर जाकर स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं.

दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र मानसिक चिकित्सालय पाण्डेयपुर व श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में भी बनता है. मानसिक चिकित्सालय में यह प्रत्येक सोमवार को बनाया जाता है यहां आंख, कान, गला की दिव्यांगता को छोड़कर सभी तरह के दिव्यांगता के प्रमाणपत्र बनाये जाते है. श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में प्रत्येक मंगलवार को दिव्यांगनों का प्रमाणपत्र बनाया जाता है, यहां मानसिक दिव्यांगता को छोड़कर अन्य सभी तरह की दिव्यांगता के प्रमाणपत्र जारी किये जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वाराणसी में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाने वाला है. यह एक मेगा शिविर होगा, जहां पर दिव्यांग जनों का कार्ड बनाने के साथ ही उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. यह मेगा शिविर 10 जून से शुरु हो रहा है. 10 जून से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में दिव्यांगजनों को उनसे संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ छूटे हुए दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाये जायेंगे.

दिव्यांगजनों के लिए 10 जून से लगेगा विशेष शिविर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है. इनमें दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, शल्य चिकित्सा समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं. बता दें, कि जानकारी के अभाव में अथवा दिव्यांग प्रमाणपत्र न बनवाने के कारण अभी भी काफी संख्यां में दिव्यांग इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं.

सभी दिव्यांगजनों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं. यह शिविर 10 जून से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में दिव्यांगजनों को उनसे सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ प्रमाणपत्र बनवाने से छूटे हुए दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाये जायेंगे.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय दिव्यांग स्कूलों को मिलेगा थीम पार्क का तोहफा

इन स्थानों पर लगेगा शिविर

सीएमओ ने बताया कि दस जून को पहला शिविर आराजी लाइन विकास खण्ड परिसर में लगेगा. इसके बाद 15 जून को सेवापुरी विकासखण्ड के ब्लाक संसाधन केन्द्र परिसर में, 18 जून को पिण्डरा विकास खण्ड परिसर में, 22 जून को बड़ागांव विकास खण्ड परिसर में 25 जून को चोलापुर विकास खण्ड परिसर में, 29 जून को चिरईगांव विकासखण्ड परिसर व दो जुलाई को हरहुआ विकासखण्ड परिसर में, छह जुलाई को काशी विद्यापीठ विकास खण्ड परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह शहरी क्षेत्र में आठ जुलाई को पं. दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर, 13 जुलाई को अपर प्राइमरी स्कूल दुर्गाकुण्ड व 16 जुलाई को रामनगर में रामनगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित होगा.

यहां भी बनते हैं दिव्यांग प्रमाणपत्र

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ उनके प्रमाणपत्र भी बनाये जाएंगे. जिन्होंने अभी तक अपना प्रमाणपत्र नहीं बनवाया है. प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऐसे दिव्यांगजनों ने यदि पहले से आवेदन नहीं किया है तो वह अपना आधार कार्ड लेकर जन सुविधा केन्द्र के सहयोग से अपना ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. www.swavlambancard.gov.in पर जाकर स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं.

दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र मानसिक चिकित्सालय पाण्डेयपुर व श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में भी बनता है. मानसिक चिकित्सालय में यह प्रत्येक सोमवार को बनाया जाता है यहां आंख, कान, गला की दिव्यांगता को छोड़कर सभी तरह के दिव्यांगता के प्रमाणपत्र बनाये जाते है. श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में प्रत्येक मंगलवार को दिव्यांगनों का प्रमाणपत्र बनाया जाता है, यहां मानसिक दिव्यांगता को छोड़कर अन्य सभी तरह की दिव्यांगता के प्रमाणपत्र जारी किये जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.