वाराणसी : जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों व सड़कों का दौरा कर उनके विकास एवं नये निर्माण की संभावना को परखा. वहीं जो भी पुराने कार्य चल रहे हैं, अब वो पूर्ण होने वाले हैं, इसको देखते हुए नये कार्यों की संभावना के लिए उन्होंने रिंग रोड, सारनाथ, अस्सी घाट, रविदास घाट व अन्य क्षेत्रों का दौरा किया.
![district magistrate kaushal raj sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-04-dm-inspection-dry-up10123_24022021200437_2402f_1614177277_900.jpg)
रिंग रोड एवं सारनाथ क्षेत्र का किया भ्रमण
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने रिंग रोड एवं सारनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर वहां अध्यात्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विकास की संभावनों के लिए नई सड़कों का निर्माण, पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण व अन्य के बारे में पर्यटन, लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व अधिकारियों के साथ चर्चा की. रिंग रोड से सारनाथ तक पहुंचने के लिए सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार करने हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से रोड के आस-पास पड़ने वाली जमीन के स्वामित्व की रिपोर्ट भी तलब की.
![district magistrate kaushal raj sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-04-dm-inspection-dry-up10123_24022021200437_2402f_1614177277_1089.jpg)
अधिकारियों को किया निर्देशित
जिलाधिकारी ने रविदास पार्क से लेकर अस्सी घाट तक रोड चौड़ीकरण एवं पर्यटन के दृष्टि से खाली पडे भाग पर अन्य योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया. रविदास पार्क से लेकर अस्सी घाट के मध्य पड़ने वाली जमीन के स्वामित्व के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रस्तुत करें कि कितनी सरकारी भूमि एवं कितनी प्राइवेट जमीन है, ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए.
![district magistrate kaushal raj sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-04-dm-inspection-dry-up10123_24022021200437_2402f_1614177277_949.jpg)
परमपुर गांव में शौचालय घोटाला, ठेकेदार काम छोड़कर भागा
लंका क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने रविदास पार्क से लंका तक रोड चौड़ीकरण अथवा अन्य संभावनाओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही उसका प्रस्ताव भी तैयार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी न्यायिक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
![district magistrate kaushal raj sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-04-dm-inspection-dry-up10123_24022021200437_2402f_1614177277_40.jpg)