ETV Bharat / state

पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया रूट डायवर्जन - वाराणसी में पीएम मोदी का दौरा

वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी किया है. पीएम मोदी 30 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं.

जिला प्रशासन ने जारी किया रूट डायवर्जन.
जिला प्रशासन ने जारी किया रूट डायवर्जन.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 10:38 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 30 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मिर्जामुराद स्थित खजूरी गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख मार्गों के डायवर्जन का प्लान जारी किया है.

इन मार्गों का होगा डायवर्जन
मिर्जामुराद स्थित खजूरी गांव में जनसभा कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज और भदोही की तरफ से एनएच-2 पर किसी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन नहीं होगा. इन वाहनों को औराई, भदोही- जमालपुर, जौनपुर होकर गन्तव्य तक जाना होगा. वहीं चंदौली से आने वाले भारी वाहनों को पड़ाव सुजबाद से राजघाट की ओर नहीं आना होगा. इन वाहनों को टेंगरा मोड़ होते हुए जाना होगा. वहीं गाजीपुर से पड़ाव चंदौली जाने वाले वाहनों को चौबेपुर से नोनारी, बाबतपुर होकर एनएच-2 से भेजने की व्यवस्था की गई है. साथ ही आजमगढ़ से भी चंदौली जाने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य तक जाना होगा.

शहर के भीतर भी होगा डाइवर्जन
शहर के कज्जाकपुरा तिराहे से होकर किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट, पड़ाव की तरफ जाने पर मनाही होगी. इन वाहनों को चौकाघाट होते हुए डायवर्ट किया गया है. गोलगड्डा से राजघाट, पड़ाव की तरफ जाने वाले वाहनों को यू टर्न कर चौकाघाट होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा. इसके अलावा मरीज वाहन और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त होंगे. सभी प्रकार के वाहन पास 28 नवंबर से 30 नवंबर तक निरस्त रहेंगे.

वाराणसी: पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 30 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मिर्जामुराद स्थित खजूरी गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख मार्गों के डायवर्जन का प्लान जारी किया है.

इन मार्गों का होगा डायवर्जन
मिर्जामुराद स्थित खजूरी गांव में जनसभा कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज और भदोही की तरफ से एनएच-2 पर किसी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन नहीं होगा. इन वाहनों को औराई, भदोही- जमालपुर, जौनपुर होकर गन्तव्य तक जाना होगा. वहीं चंदौली से आने वाले भारी वाहनों को पड़ाव सुजबाद से राजघाट की ओर नहीं आना होगा. इन वाहनों को टेंगरा मोड़ होते हुए जाना होगा. वहीं गाजीपुर से पड़ाव चंदौली जाने वाले वाहनों को चौबेपुर से नोनारी, बाबतपुर होकर एनएच-2 से भेजने की व्यवस्था की गई है. साथ ही आजमगढ़ से भी चंदौली जाने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य तक जाना होगा.

शहर के भीतर भी होगा डाइवर्जन
शहर के कज्जाकपुरा तिराहे से होकर किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट, पड़ाव की तरफ जाने पर मनाही होगी. इन वाहनों को चौकाघाट होते हुए डायवर्ट किया गया है. गोलगड्डा से राजघाट, पड़ाव की तरफ जाने वाले वाहनों को यू टर्न कर चौकाघाट होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा. इसके अलावा मरीज वाहन और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त होंगे. सभी प्रकार के वाहन पास 28 नवंबर से 30 नवंबर तक निरस्त रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.