वाराणसी: बनारसी कवि अपनी व्यंगात्मक कविताओं से इस चुनावी माहौल में राजनीति पर गहरा प्रभाव डाल रहे हैं. बनारस के जाने माने कवि बद्री विशाल आम शहरी की तरह हर रोज घर से निकल कर अपने साथियों के साथ कुल्हड़ की चाय पीते हुए कविताओं से देश की राजनीति पर अपनी राय दे रहे हैं.
ईटीवी से खास बातचीत करते हुए इस बनारसी कवि के मन से राजनीतिक माहौल पर कई व्यंग निकले. बनारस के लोग राजनीति को कैसे देख रहे हैं इस पर उन्होंने कविता के माध्यम से कवि विशाल ने सरकार पर निशाना साधा तो वहीं सभी नेताओं और देश की राजनीति को प्रभावित करने वाले लोगों को आम घरों में कैसे जोड़ा जाता है ये भी बखूबी बताया.
यह बनारस की रोज की राजनीतिक चर्चा है जो चुनाव में ज्यादा देखने को मिलती है. बनारस के नुक्कड़ों पर बनी चाय की दुकान हमेशा ही गुलजार रहती हैं.