वाराणसीः जिला नगर उद्योग व्यापार मंडल के तहत बजट पर चर्चा का आयोजन किया गया. जंगमबाड़ी के मठ परिसर में ये कार्यक्रम रखा गया. यहां पर आगामी बजट पर व्यापारियों ने अपनी राय रखी. इसके साथ साथ ही बजट की अपेक्षाओं और व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण भी किया गया.
व्यापारी आयोग बनाने की उठी मांग
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू ने कहा कि कोरोना संकट में लघु और मध्यम वर्ग के व्यापारियों के सहयोग को देखते हुए सरल बजट पेश करने की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि टेंट और कैटरिंग व्यवसाय पर 18 फीसदी जीएसटी गलत है. ऐसा इसलिए क्यों कि रेस्टोरेंट व्यापार पर 5 फीसदी जीएसटी है. इस गलत व्यवस्था को ठीक करने की आवश्यकता है. इनकम टैक्स में सरल स्लैब बनाया जाये. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में टैक्स भुगतान करने वाले जुड़ सकें, और इससे व्यापारियों को भी थोड़ा लाभ हो. कोरोना काल में व्यापारियों ने पूरी शिद्दत के साथ आमजन की मदद की. लेकिन उसके बावजूद व्यापारियों को कोई राहत नहीं है. उन पर महंगाई की मार और प्रशासन का डंडा दोनों चल रहा है.
व्यापारियों को दी जाये थोड़ी सहूलियत
महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने कहा कि सरकार की नीतियों का ही समर्थन या विरोध होना चाहिये. किसी पर व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत है. कोरोना संकट में सबसे ज्यादा व्यापारियों ने सामाजिक कामों का निष्पादन किया. ऐसे में हमें अधिक सहूलियत मिले ये हमारी सरकार से अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि सभी को समान रूप से लाभान्वित करने वाली कर व्यवस्था सरकार लागू करे.