वाराणसी: पूरा देश नए साल की तैयारियों में जुट गया है. जिसको लेकर क्रिसमस और उसके बाद न्यू ईयर की लोग खरीदारी कर रहे हैं. घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सामान खरीदते हैं. ऐसे में अस्सी घाट पर दिव्यांग छात्रों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. छात्रों ने एक महीने के कठिन परिश्रम से वस्तुओं को बनाया है.
- आईटीआई करौंदी के दिव्यांग छात्रों ने अस्सी घाट पर प्रदर्शनी लगाई है.
- प्रदर्शनी की खास बात यह रही कि दिव्यांग छात्रों द्वारा अपने हाथों से कागज का लिफाफा, झोला और ग्रीटिंग और टोपी बनाया गया.
- कबाड़ की वस्तुओं से कई चीजे बनाकर दिव्यांग छात्रों ने दर्शाया की वो भी किसी से पीछे नहीं हैं.
- आईटीआई करौंदी के दिव्यांग छात्र ने एक महीने के कठिन परिश्रम से वस्तुओं का निर्माण किया.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: दिव्यांग नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, शामिल होंगे क्रिकेटर गौतम गंभीर
दिव्यांग छात्रों ने 20 दिनों के कड़ी मेहनत कर के लगभग 30 छात्रों ने मिलकर कागज का झूला, टोपी, छोटे-छोटे ग्रीटिंग और उनके लिफाफे बनाए हैं. हम बस यह चाहते हैं कि छात्रों के अंदर की जो प्रतिभा है. वह इसी तरह बनी रहे, इसलिए इस प्रदर्शनी को लगाया गया है. ताकि इनका कुछ धन का लाभ और उत्साहवर्धन हो सके.
-संगीता राय, अध्यापिका