वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के लिए सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. हर रोज कुछ ना कुछ नया करने की तैयारी की जा रही है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं और बिना किसी परेशानी के बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो सके. इस क्रम में अब श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में बीते दिनों खरीदे गए कुछ भवनों का इस्तेमाल करते हुए अब यहां धर्मशाला भव्य द्वार और कुछ अन्य चीजें बनाए जाने की तैयारी शुरू की गई है. इसे लेकर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया और तैयारियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं.
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक भक्तों की यात्रा सुगम बनाने के लिए मंदिर मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष कमिश्नर कौशल राज शर्मा (Commissioner Kaushal Raj Sharma) ने सोमवार को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया. धाम क्षेत्र में सुविधा विस्तार पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के अधिकारियों संग विचार-विमर्श किया. इस दौरान सबसे जरूरी पार्किंग के साथ अतिथि गृह व धर्मशाला निर्माण की भी संभावना तलाशी गई.
कमिश्नर ने ललिता घाट के समीप स्थित जर्जर गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया. धाम की परिधि में व बाहर स्थित सभी जर्जर भवनों का विवरण तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. धाम के गेट संख्या चार के समीप स्थित एक होटल का निरीक्षण किया. मंदिर परिसर के पुनर्विकास कार्य आरंभ के साथ ही इस होटल को मंदिर प्रशासन ने खरीदा था. कमिश्नर ने निर्देशित किया कि उक्त होटल का अतिथि गृह के रूप में पुनर्विकास के साथ ही विश्वनाथ धाम में धर्मशाला (Dharamshala in Vishwanath Dham ) आदि बनाने की योजना पर विचार किया जाए.
उन्होंने कहा की मंदिर तक भक्त आसानी से पहुंच सकें इसके लिए पार्किंग व्यवस्था की दिशा में कार्य किया जाए. ले- बाई एवं ई-रिक्शा, आटो रिक्शा के लिए क्यूइंग एरिया आदि बनाए जाने के लिए उन्होंने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. मंदिर परिक्षेत्र के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धाम के बाहर मंदिर न्यास परिषद व विकास परिषद की छह संपत्तियां हैं. हम पांच साल की कार्ययोजना पर विचार कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को समस्या से न जूझना पड़े.
ये भी पढ़ें- विदेशी मेहमान से तीर्थ पुरोहित ने विंध्य कॉरिडोर के नाम पर ऐंठे सवा लाख रुपये