ETV Bharat / state

नए साल पर 2 दिन तक श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन - Ban on Vishwanath Dham Sparsh Darshan

काशी विश्वनाथ धाम में नए साल के मौके पर मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया है. भक्तों के भारी भीड़ के अनुमान को देखते हुए कमिश्नर ने सिर्फ झांकी दर्शन की अनुमति का आदेश जारी किया है.

Etv Bharat
काशी विश्वनाथ धाम
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 5:43 PM IST

काशी विश्वनाथ धाम में नए साल पर भक्तो की भारी भीड़ के अनुमान के बाद कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दिशानिर्देश जारी किए.

वाराणसी: नए साल के आगमन को लेकर हर तरफ उत्साह है. लोग 2023 के स्वागत के लिए अभी से तैयारियों में लगे हुए है. हालांकि इस बीच कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर नए साल के उत्साह के बीच कोविड नियमों के पालन के लिए शासन और प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इस क्रम में वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है. कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हर साल नए साल के मौके पर काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ होती है. पिछले साल विश्वनाथ धाम तैयार होने के बाद 1 दिन में 7 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किया था. इस साल भी मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ होने के अनुमान है, ऐसे में भीड़ ज्यादा होने की स्थिति में उनको नियंत्रण में करना संभव नहीं हो पाता है. इसी वजह से श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी यानी शनिवार और रविवार को स्पर्श दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी.

कमिश्नर ने कहा कि चारों गेट पर सिर्फ झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में विश्वनाथ धाम परिसर और धाम के चौक परिसर में रखकर रोड पर कतार लगाने की जरूरत ना पड़े. कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि नए साल पर विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को भीड़ से बचाने और जल्द से जल्द दर्शन कराने के लिए स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया जा रहा है. नए वर्ष पर भीड़ ज्यादा होने के अनुमान को देखते हुए 2 दिन के लिए स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ेंः ईसाई धर्म स्वीकार नहीं करने पर सिख की पगड़ी उतार बाल काटे, थाने में हंगामा

काशी विश्वनाथ धाम में नए साल पर भक्तो की भारी भीड़ के अनुमान के बाद कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दिशानिर्देश जारी किए.

वाराणसी: नए साल के आगमन को लेकर हर तरफ उत्साह है. लोग 2023 के स्वागत के लिए अभी से तैयारियों में लगे हुए है. हालांकि इस बीच कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर नए साल के उत्साह के बीच कोविड नियमों के पालन के लिए शासन और प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इस क्रम में वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है. कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हर साल नए साल के मौके पर काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ होती है. पिछले साल विश्वनाथ धाम तैयार होने के बाद 1 दिन में 7 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किया था. इस साल भी मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ होने के अनुमान है, ऐसे में भीड़ ज्यादा होने की स्थिति में उनको नियंत्रण में करना संभव नहीं हो पाता है. इसी वजह से श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी यानी शनिवार और रविवार को स्पर्श दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी.

कमिश्नर ने कहा कि चारों गेट पर सिर्फ झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में विश्वनाथ धाम परिसर और धाम के चौक परिसर में रखकर रोड पर कतार लगाने की जरूरत ना पड़े. कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि नए साल पर विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को भीड़ से बचाने और जल्द से जल्द दर्शन कराने के लिए स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया जा रहा है. नए वर्ष पर भीड़ ज्यादा होने के अनुमान को देखते हुए 2 दिन के लिए स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ेंः ईसाई धर्म स्वीकार नहीं करने पर सिख की पगड़ी उतार बाल काटे, थाने में हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.