वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों में कोई कमी न रहे इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकास को लेकर पहली प्राथमिकता होती है. ऐसे में सूबे के मंत्रियों द्वारा विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के क्रम में रविवार को प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के वरुणापार इलाके के शिवपुर वार्ड में पांच स्थानों पर कुल एक करोड़ 55 लाख 87 हजार के विकास कार्यों का मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया.
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सर्वप्रथम वार्ड संख्या-10 तरना महेशपुर में मेन रोड से अग्रसेन पीजी कॉलेज होते हुए दीपक लाल के मकान तक 33 लाख की लागत से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य, भरलाई सोनकली बालिका स्कूल से मकान नंबर-SH-15/180 डी तक 24 लाख 23 हजार की लागत से इंटरलॉकिंग, तरना भरलाई बाईपास मेन रोड से मकान नंबर SH- 15/181 तक 34.69 लाख इंटरलॉकिंग, चिथरियापुर से शिव मंदिर तक 31 लाख 95 हजार की लागत से इंटरलॉकिंग व तरना बार्ड के परमानंदपुर अग्रसेन पीजी कॉलेज रोड से मकान नंबर -10/40-1 तक 32 लाख की लागत से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य का शुभारंभ किया.
वहीं सभी कार्य नगरीय विकास प्राधिकरण डूडा की निधि से होना है विकास कार्यों के शुभारंभ के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, जगदीश त्रिपाठी, पार्षद संदीप त्रिपाठी, दिनेश यादव, सुनील सोनकर, राकेश शर्मा, विकास सिंह, विवेक सिंह, सोनू, जितेन नाथ मिश्रा, गुड्डू दुबे, अरविंद सिंह पिंकू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे.